-
Advertisement
ततीमा जारी करने के लिए पटवारी ने मांगी रिश्वत, Vigilance ने रंगे हाथ पकड़ा
सुंदरनगर । मंडी जिला के सुंदरनगर में विजिलेंस टीम मंडी ( Vigilance Team Mandi) के द्वारा एक पटवारी ( Patwari) को 2500 रूपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। मामला सुंदरनगर के कलौहड़ पटवार सर्कल का है, यहां पर तैनात ग्रामीण राजस्व अधिकारी दिलीप सिंह को 2500 रूपए रिश्वत लेने पर हिरासत ( Custody)में लिया गया है। मामले आरोपी पटवारी को आज जिला एवं सेशन कोर्ट के स्पेशल न्यायालय ( Special Courts of District and Sessions Court)के समक्ष पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि करते हुए विजिलेंस विभाग मंडी के एएसपी कुलभूषण वर्मा( Vigilance Department Mandi ASP Kulbhushan Verma) ने कहा कि कलौहड़ पटवारी के खिलाफ सुंदरनगर के बनायक निवासी पवन कुमार ने रिश्वत की मांग करने को लेकर रिकाडिंग और लिखित शिकायत की गई थी।
यह भी पढ़ें: अपंग पति की गुहार, 20 लाख की नगदी और गहने लेकर फरार हुई पत्नी को ढूंढ दो सरकार
पटवारी ने शिकायतकर्ता से बीणा में जमीन की खरीदने के लिए ततीमा जारी करने के 3 हजार रूपयों की मांग की थी। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने पहली किश्त के तौर पर आरोपी को 500 रूपए दे भी दिए थे और बाकी बचे हुए 2500 रूपये का भुगतान करना था। इस पर विजिलेंस टीम ने जाल बिछाते हुए आरोपी पटवारी दिलीप सिंह को 2500 रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। उन्होंने कहा कि पटवारी सुंदरनगर के मलोह क्षेत्र से तालुक रखता है। एएसपी कुलभूषण वर्मा ने कहा कि मामले में आरोपी पटवारी को विजिलेंस टीम ने मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है और आज विजिलेंस स्पेशल कोर्ट मंडी में नियमानुसार पेश किया जाएगा।