-
Advertisement
हिमाचल: 15 हजार में डोल गया पटवारी का ईमान, स्टेट विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों धरा
धर्मशाला। हिमाचल में रिश्वत का मामला सामने आया है। स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने जिला कांगड़ा (Kangra) में एक पटवारी को रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथों धरा है। पटवारी पर 15 हजार की रिश्वत लेने का आरोप है। उसने यह रिश्वत निशानदेही व तकसीम की एवज में मांगी थी। स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो (State Vigilance and Anti Corruption Bureau) की टीम ने पटवारी को गिरफ्तार (Arrest) कर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान अश्विनी कुमार पुत्र धर्म चंद निवासी गांव बटाहड़ी, डाकघर लोहारा तहसील फतेहपुर के रूप में हुई है। आरोपी वर्तमान में पटवार वृत बाड़ी (राजा का तालाब) के तहत बतौर पटवारी तैनात है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः जमीन के इंतकाल के लिए 6 हजार रिश्वत लेते विजिलेंस ने पकड़ा पटवारी
मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई कांगड़ा जिला के फतेहपुर तहसील के रहने वाले जगदीश चंद की शिकायत पर विजिलेंस ने की है। जाल बिछाने के बाद टीम ने आरोपी पटवारी (Patwari) अश्वनी कुमार को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए एएसपी विजिलेंस धर्मशाला बलबीर जसवाल ने बताया कि जगदीश चंद ने विजिलेंस को शिकायत सौंपी कि जमीन की निशानदेही की एवज में उक्त पटवारी रिश्वत की मांग कर रहा है। इस पर विजिलेंस ने टीम गठित की और जाल बिछाया, जिसमें आरोपी फंस गया। सोमवार को जब पटवारी निशानदेही के लिए कुटखाना आया और शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि मांगी तब विजिलेंस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ने बताया कि मामले की आगामी छानबीन जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group