-
Advertisement
गगल पहुंचे पवन काजल बोले, पीएम के नेतृत्व में देश बदल रहा है तो हम क्यों ना बदले
पंकज नरयाल,धर्मशाला। हिमाचल में राजनीति फेर बदल का दौर चल रहा है। एक पार्टी को छोड़ कर नेता दूसरी पार्टी में जा रहे हैं। इसी कड़ी में कांगड़ा के विधायक पवन काजल (Pawan Kajal) भी अब बीजेपी (BJP) के हो गए हैं। दिल्ली में बीजेपी ज्वाइन करने के बाद गुरुवार को पवन काजल फ्लाइट के माध्यम से गगल एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उनके समर्थकों ने गग्गल एयरपोर्ट पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत (Welcome) किया गया। पवन काजल के साथ धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया और हाल ही में आम आदमी पार्टी को छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए राकेश चौधरी एक साथ दिखे।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस को बड़ा झटका, पवन काजल और लखविंद्र सिंह राणा ने ज्वाइन की बीजेपी
बता दें कि दिल्ली से वापस लौटे विधायक पवन काजल (MLA Pawan Kajal) का गगल एयरपोर्ट से लेकर उनके निवास स्थान तक जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ। इस अवसर पर विधायक पवन काजल ने कहा कि उन्होंने बीजेपी में लौटकर घर वापसी की है। काजल ने कहा कि अपने क्षेत्र की लोगों की इच्छा के अनुरूप ही उन्होंने बीजेपी का दामन थामा है। उन्होंने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में देश बदल रहा है, तो हम क्यों ना बदलें। काजल ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं की विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का नेतृत्व हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे राज्य के रहने वाले जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) कर रहे हैं। जो प्रदेश के लिए गौरव की बात है। काजल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी प्रदेश में भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी और प्रदेश में भी सरकार बदलने का रिवाज खत्म होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group