-
Advertisement
Paytm थर्ड पार्टी पर कर सकता है शिफ्ट,प्लानिंग तो कुछ ऐसी ही चल रही
नेशनल डेस्क। आरबीआई RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड Paytm Payments Bank Ltd) को 29 फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, वॉलेट और फास्टैग (Fastag) में जमा या टॉप अप स्वीकार करने से रोक दिया है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के खिलाफ रिजर्व बैंक की ये कार्रवाई एक व्यापक सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की अनुपालन सत्यापन रिपोर्ट के बाद हुई है। इसके चलते पेटीएम कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) थर्ड पार्टी (ThirdParty) पर शिफ्ट करने की प्लानिंग पर काम कर रही है, ताकि पेटीएम पर उसके यूजर्स को यूपीआई सर्विस मिलती रहे। बताया जा रहा है कि कंपनी की नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ इस पर चर्चा शुरू हो गई है। पेटीएम का टारगेट अगले महीने से अपने कस्टमर्स को तीन या उससे ज्यादा बैंकों के वीपीए (VPA) जारी करना है।
प्रोसेस थोड़ा जटिल हो सकता है
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक मर्चेंट पेमेंट के लिए प्रोसेस थोड़ा जटिल हो सकता है। बैंक नए सिरे से अपने कस्टमर्स को (केवाईसी) वेरिफिकेशन के लिए बोल सकते हैं। लेकिन यूपीआई (UPI) के लिए पेटीएम का यूज करने वाले यूजर्स के लिए सर्विस बैकएंड में वीपीए बदलने के साथ जारी रह सकती है। चूंकि पेटीएम पेमेंट्स बैंक पेमेंट सर्विस देना बंद कर देगा, इसलिए पेटीएम ऐप आगे चलकर एक थर्ड पार्टी ऐप बन जाएगा जो दूसरे लेंडर्स के माध्यम से यूपीआई को इंटीग्रेटेड करेगा। पेटीएम पेमेंट्स बैंक पेटीएम मर्चेंट्स नोडल अकाउंट्स को दूसरे लेंडर्स को ट्रांसफर करने के लिए भी बातचीत कर रहा है। लेकिन यह तभी होगा जब रेगूलेटर इस मामले पर डिटेल में एफएक्यू (FAQ) जारी करेगा, जैसा कि आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) ने गुरुवार को कहा था। एनपीसीआई और पेटीएम की ओर से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।