-
Advertisement
पूरे ‘घर’ को बदलने की फिराक में पीसीबी, खतरे में बाबर आजम की कप्तानी
नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 (CWC 23) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) मंगलवार को कुछ बड़े फैसले ले सकती है। माना जा रहा है कि पीसीबी ने हर विदेशी सपोर्ट स्टाफ (Support Staff) को बाहर करने का इरादा कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam Captaincy) की भी कप्तानी खतरे में है।
पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान टीम के हेड कोच ग्रांट ब्रैडबर्न, टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर और बैटिंग कोच एंड्रयू पटिक को बाहर किया जा सकता है। गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल भी इस सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे। उन्होंने सोमवार को इस्तीफा दे दिया था।
खराब प्रदर्शन का रिव्यू करेगी पीसीबी
रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी चीफ जका अशरफ की मीटिंग में पूर्व कप्तान यूनिस खान (Younis Khan) भी शामिल रहेंगे। बोर्ड पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन का रिव्यू करेगा और जो कमियां होंगी, उनको दूर करने की कोशिश की जाएगी। पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 में 9 में से 4 ही मुकाबले जीत पाई थी और 8 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर रही। पिछले तीन वर्ल्ड कप में टीम सेमीफाइनल (Semifinal) में नहीं पहुंच सकी है।
उमर गुल हो सकते हैं बॉलिंग कोच
पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के पद छोड़ने के एक दिन बाद इस तरह की खबरें भी सामने आई हैं कि उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उमर गुल (Umar Gul) को गेंदबाजी की भूमिका दी जा सकती है। पाकिस्तान ने इस साल की शुरुआत में अपने कोचिंग स्टाफ में फेरबदल किया था और मिकी आर्थर को ऑनलाइन टीम डायरेक्टर बनाया था, जो सिर्फ वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम के साथ जुड़े।