-
Advertisement
मां सरस्वती की “परिक्रमा” करते मोर
मोर (Peacock) को देखते ही रंगत आने लगती है,लेकिन इस मर्तबा तो कहानी ही दूसरी है। सोशल मीडिया (Social Media) पर मोर वायरल हो रहे,वीडियो को देखकर आपके चेहरे का रंग भी बदलने लगेगा। वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि मोरों का एक झुंड मां सरस्वती (Saraswati) की मूर्ति (Idol) की परिक्रमा कर रहा है। एक छत पर मां सरस्वती की मूर्ति लगी हुई है,वहीं पर तीन मोर मां सरस्वती की मूर्ति के पास परिक्रमा कर रहे हैं। वीडियो को ltishree ने शेयर किया है। वीडियो जर्मनी के श्री पीठा निलय आश्रम (Shree Peetha Nilaya Ashram in Germany) का बताया गया है। इसे बीती चार तारीख को शेयर किया था। इस पर लोग कमेंटृस कर रहे हैं।