-
Advertisement
तेज रफ्तार बुलेट की चपेट में आया राहगीर, अस्पताल में मौत; ड्राइवर फरार
एचके पंडित/ पांवटा साहिब। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब (Paonta Sahib In Sirmour) में बुलेट की टक्कर से सड़क पार कर रहा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गया, जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत (Died) हो गई। हादसा सोमवार दोपहर करीब एक बजे सामने आया। हादसे के बाद बुलेट चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार सूरजपुर गुरूद्वारा के समीप एक बिना नंबर (Without Number) की बुलेट ने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बुलेट चालक सड़क की बाईं तरफ गिर गया और सड़क पार कर रहा व्यक्ति बुलेट की चपेट में आने से घसीटता हुआ चला गया। हादसे के बाद घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़े:पांवटा साहिब: बेकाबू टिप्पर ने खड़ी बस और कार को मारी टक्कर, गाड़ियां क्षतिग्रस्त
पुलिस ने किया मामला दर्ज
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल राहगीर मुनासिब अली पुत्र साबिर मोहम्मद निवासी सूरजपुर, डाकघर पुरूवाला, तहसील पांवटा साहिब को अस्पताल पहुंचाया गया, जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में विभिन्न धाराओं में आरोपी बुलेट चालक के खिलाफ केस दर्ज (Case Registered) कर लिया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।