-
Advertisement
एक महीने के अंदर जारी होंगे लंबित भर्तियों के रिजल्ट- मुकेश ने किया ऐलान
Pending Results Released with in a Month: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार (Congress Government) को दो साल पूरे होने पर बिलासपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri)ने युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में भर्तियों के जितने भी रिजल्ट रुके (Pending Results) हुए हैं, एक महीने के भीतर रिजल्ट निकाल दिए जाएंगे।
अग्निहोत्री ने बीजेपी पर तंज कसा कि किस के टाइम में पेपर बिकते थे। कर्मचारी चयन आयोग ( HPSSC)के सारे पर्चे किसने बेचे , पुलिस भर्तियों में बेइमानी किसने की। हालांकि मेरी सीएम( CM) से बात नहीं हुआ लेकिन मैं लिबर्टी लेकर कहना चाहता हूं कि जितने भी युवाओं के रिजल्ट (Pending Results) रुके हुए हैं, एक महीने के भीतर सारे जारी कर दिए जाएंगे। क्योंकि प्रदेश के युवाओं के शुभचिंतक हम है। बाहर चमचमाती गाड़ियां कौन बांट रहा है, सिर्फ 10 फीसदी पैसे देने पड़ रहे हैं 90 फीसदी का बंदोबस्त हम कर रहे हैं।
अग्निहोत्री ने कहा बीजेपी ( BJP) ने सरकार गिराने की नाकाम कोशिश की। सरकार गिराने के लिए बाजुओं में दम जरूरी है। हम जानते हैं कि बीजेपी नेताओं की बाजुओं में कितना दम है? जब हमारी सरकार बनी थी तब भी 40 थे। अब भी 40 है। उन्होंने बीजेपी को चुनौती दी तुम सरकार गिराकर दिखा दो। उन्होंने कहा, बीजेपी से सरकार तो नहीं गिरी। अब सरकार को बदनाम करने में लगे है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता दिल्ली जाकर हिमाचल की आर्थिक मदद रोकते हैं। ये लोग हिमाचल विरोधी है।
सुभाष