-
Advertisement
Big Breaking: तिब्बत की स्थिति गंभीर-मिलकर करना होगा कामः पेंपा सीरिंग
मैक्लोडगंज। निर्वासित तिब्बतियों के अगले पांच साल के लिए सिक्योंग बनने जा रहे पेंपा सीरिंग (Penpa Tsering) ने स्पष्ट किया है कि तिब्बत (Tibet)के भीतर स्थिति गंभीर है,इसलिए अकेले नेतत्व को ही नहीं बल्कि सभी तिब्बतियों को एकजुट होकर इसके लिए काम करना होगा। तिब्बती सिक्योंग (Sikyong) व सदस्यों के आधिकारिक तौर पर चुनाव नतीजे सामने आते ही हिमाचल अभी अभी से फोन पर बातचीत में पेंपा सीरिंग ने कहा कि मैं उन सभी तिब्बती समुदाय का आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया,अब मैं पूरा प्रयास करूंगा कि उनसे किए वादों पर खरा उतर सकूं। उन्होंने कहा कि तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (The Dali Lama) के दिखाए मार्ग पर चलना भी हमारा पहला काम रहेगा। पेंपा सीरिंग इस वक्त दक्षिण भारत के बेलाकूपी में हैं। वह कुछ दिनों में मैक्लोडगंज आएंगे।
ये भी पढ़ेः Penpa Tsering निर्वासित तिब्बतियों के पीएम बने- आधिकारिक तौर पर चुनाव नतीजे घोषित
याद रहे कि पेंपा सीरिंग निर्वासित तिब्बतियों के अगले पांच साल के लिए सिक्योंग यानी पीएम (PM) चुने गए हैं। पेंपा सीरिंग को 34,324 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी केलसंग दोरजे औकातत्संग को 28,960 मत हासिल हुए। 11 अप्रैल 2021 को दुनिया भर में निर्वासित तिब्बतियों (Tibetan in Exile) के चुनाव का अंतिम दौर (Final Round of Elections) पूरा होने के बाद आज आधिकारिक तौर पर चुनाव नतीजे (Election Result) घोषित किए गए। इसके साथ ही आज तिब्बती संसद सदस्यों के चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिए गए। कोरोना (Corona)महामारी के चलते नतीजे सोशल मीडिया प्लेटर्फाम के जरिए ही घोषित किए गए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group