-
Advertisement
pensioner/cmsukhu/MukeshAgnihotri/hrtcpensioner
एचआरटीसी पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति, हमीरपुर इकाई की बैठक चालक प्रशिक्षण केंद्र, बस अड्डा हमीरपुर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति प्रधान केएल सोनी ने की। केएल सोनी ने कहा कि 13 अक्टूबर होने के बावजूद आधे पेंशनरों को अगस्त माह की पेंशन तक नहीं मिली है। उन्होंने सरकारों पर वरिष्ठ नागरिकों के प्रति अनदेखी का आरोप लगाया और कहा कि परिवहन पेंशनरों के साथ इस तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसका जवाब शिमला मुख्यालय में 15 अक्टूबर को होने वाले विशाल धरने में दिया जाएगा
