-
Advertisement
अब घूमने जाने से पहले Hackers से भी बचने का कर लो जुगाड़, देखें Fraud के कैसे तरीके अपना रहे शातिर
नेशनल डेस्क। टाइम के साथ टेक्नोलॉजी (Technology) में भी काफी बदलाव देखने को मिला है। लेकिन, जहां उससे कुछ सहूलियत लोगों को मिल रही है वहीं इसके कुछ नुक्सान भी देखने को मिल रहे हैं। समय समय पर हैकिंग (Hacking) से संबंधित कई खबरें सामने आती रहती हैं। हैकर्स भी लोगों के मूड के हिसाब से अपना हैकिंग का तरीका बदलते हैं। अब गर्मियां चल रहीं हैं और हैकर्स (Hackers) उन लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं जो इन छुट्टियों में घूमने जाने का सोच रहे हैं। अगर आप भी घूमने जा रहे हैं तो जाने से पहले इन हैकर्स से बचने का जुगाड़ जरूर निकाल लें। आपको बता दें, साइबर हैकर्स (Cyber Hackers) द्वारा लोगों को समर वेकेशन स्कैम के जरिए धोखे में रखा जा रहा है। देखिए कैसे हो रहा है यह फ्रॉड
देखें कैसे पर्सनल जानकारी चुरा रहे शातिर
मई 2024 के आंकड़ों में बताया गया है कि गर्मियों की छुट्टियों (Summer Vacations) में घूमने वाले लोगों को हैकर्स ने निशाने पर रखा है। साइबर अपराधी इनकी पर्सनल जानकारी हासिल कर रहे हैं। साइबर सिक्योरिटी फर्म की रिपोर्ट में दावा किया गया है कई तरह की फर्जी वेबसाइट में फिशिंग ईमेल होता है, जो कि बाहर से देखने पर एकदम असली लगता है। इन वेबसाइट्स का डिजाइन और लोगो भी ऐसा होता है जो बिलकुल असली सा लगे। जैसे ही यूजर्स इन फर्जी वेबसाइट्स पर क्लिक करता है तो उसकी सारी जानकारी हैकर्स के पास चली जाती है।
यह भी पढ़ें : अब किसी पर पीरियड्स नहीं करेंगे परेशान, यह टिप्स जान लिए तो टेंशन फ्री रहेंगी आप
इस तरीके से बचें
अब हम आपको इन हैकर्स (Hackers) से बचाने का तरीका बता रहे हैं। अगर आप गर्मी के दौरान कही पर छुट्टी मनाने के लिए जाने की तैयारी कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि सिर्फ असली वेबसाइट से ही बुकिंग करें। वेबसाइट की सही पहचान करने के लिए वेबसाइट (Website) के शुरू में HTTPS के यूआरएल को देखें। अगर आपको फिर भी शक हो तो बिना टाइम गंवाएं इस वेबसाइट से बाहर आएं और किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। गर्मी के दौरान कही घूमने जाने के लिए फ्लाइट बुकिंग करनी है तो ट्रस्टेड वेबसाइट का सहारा लें। किसी भी नई वेबसाइट पर जाने से बचें।इसके बाद भी अगर आपको होटल और फ्लाइट बुकिंग के दौरान वेबसाइट में कुछ गड़बड़ लगती है तो कंपनी को इसकी जानकारी दें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel