-
Advertisement
Sundernagar: पोल्ट्री फार्म लोगों के लिए बना सिरदर्द, हर समय फैली रहती है बदबू
सुंदरनगर। मंडी जिला के सुंदरनगर (Sundernagar) शहर में मौजूद वेटनरी विभाग का पोल्ट्री फार्म पिछले कई दशकों से स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। स्थानीय लोग इस समस्या से पिछले कई वर्षों से जूझ रहे हैं और समस्या को लेकर शासन व प्रशासन से बार-बार गुहार भी लगा चुके हैं, लेकिन आज दिन तक समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। मामला नगर परिषद सुंदरनगर के वार्ड नंबर-4 सलाह का है। जहां नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर घनी आबादी में मौजूद राज्य कुक्कुट फार्म से हर समय और हर मौसम में गंदी बदबू (foul odor) आती रहती है। बरसात के मौसम में बदबू फैलने के कारण आसपास के घरों में रहने वाली आम जनता का जीना दूभर हो जाता है।
यह भी पढ़ें: सुंदरनगर में NH-21 पर चमुखा में दो Scooty टकराईं, दो पहुंचे अस्पताल
इस पोल्ट्री फार्म (Poultry Farm) से हर समय आने वाली बदबू से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। आलम यह है कि बरसात के दिनों में दुर्गंध के कारण आसपास के घरों के लोगों को खाना खाने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं, शहरी क्षेत्र में पोल्ट्री फार्म मौजूद होने की वजह से बीमारी फैलने की आशंका भी बनी रहती है। पोल्ट्री फार्म से प्रभावित जगत सिंह चंदेल व नानक चंद सेन ने की मांग है कि इस पोल्ट्री फार्म को क्षेत्र के किसी आईसोलेट (Isolate) जगह पर स्थापित किया जाए। वहीं, इस मामले को लेकर सहायक निदेशक कुक्कुट विकास सुंदरनगर डॉ. दीपक भारद्वाज ने दूरभाष के माध्यम से बताया कि अगर लोग इस तरह की मांग करते हैं तो उनकी मांग को उच्च अधिकारियों और सरकार के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर सरकार के द्वारा लिया गया फैसला मान्य होगा।