-
Advertisement

#Corona के डर से छिपकली ने भी पहना #Mask, लोग कर रहे खूब तारीफ
नई दिल्ली। कोरोना काल में जहां लोग मास्क लगाकर अपना बचाव कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग अपने साथ अपने पालतू जानवरों का भी ध्यान रख रहे हैं। लोग खुद तो मास्क (Mask) पहन रहे हैं साथ ही अपने पालतू जानवरों (Pets) को भी मास्क पहना रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में मास्क पहने हुए एक छिपकली नजर आ रही है। ये तस्वीर दिखने में जितनी क्यूट है उससे ज्यादा इसकी तारीफ इसलिए हो रही है क्योंकि यह लोगों को कोविड के इस दौर में मास्क पहनने के लिए जागरूक कर रही है। इस तस्वीर को लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया और शेयर भी किया।
Holy shit pic.twitter.com/cLLcjemqBl
— Jimmy Papadopoulos (@XXXMENSTRUACION) November 16, 2020
इस तस्वीर में एक बच्चा अपने कंधे पर छिपकली को बिठाए रेस्टोरेंट में खड़ा नजर आ रहा है। कोरोना (Corona) के नियमों को फॉलो करते हुए बच्चे ने खुद तो मास्क पहना ही है, साथ ही जिम्मेदार पेट ओनर होने के नाते अपनी छिपकली की नाक और मुंह को कवर करने के लिए एक छोटा सा मास्क तैयार कर उसे भी पहनाया है। इस नेट वाले छोटे से मास्क में छिपकली काफी क्यूट लग रही है और साथ ही कंफर्टेबल भी नजर आ रही है। इतनी छोटी सी उम्र में ये बच्चा अपने साथ-साथ अपनी पेट को भी इस जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए सारे कदम उठा रहा है।
Same energy! pic.twitter.com/4XvX6yCyHZ
— Thor: Clove and Corriander (@aab_hash) November 17, 2020
मास्क वाली इस छिपकली की तस्वीर को 17 नवंबर को ट्विटर पर the ass slinging slasher.OF नाम के पेज से शेयर किया गया है। अब तक इस तस्वीर को 4 लाख 59 हजार लोगों ने लाइक किया है साथ ही इस तस्वीर को 66 हजार बार रि-ट्वीट भी किया गया है। इस तस्वीर पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन्स आ रहे हैं। यूजर्स इस लड़के की तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं साथ ही यूजर्स इसे लोगों को जागरूक करने के लिए भी शेयर कर रहे हैं। लोगों ने इसके ऊपर काफी मजेदार कमेंट भी किए हैं।