-
Advertisement
पुस्तक विक्रेताओं की दुकानों में Social Distancing की उड़ाई धज्जियां, नियमों का पालन नहीं कर रहे लोग
हमीरपुर। जिला हमीरपुर में पुस्तक विक्रेताओं की दुकानों में कर्फ्यू ढील के दौरान सोशल डिस्टेसिंग (Social Distancing) की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। गुरुवार सुबह सात से दस बजे के बीच में खुली दुकानों में सोशल डिस्टेसिंग का बहुत कम लोग पालन करते हुए दिखे। हालांकि पुलिस ने गश्त के दौरान सभी को इसका पालन करने के लिए कहा तो लोगों ने डर के मारे बात मान ली। एसएचओ संजीव गौतम की अगुवाई में टीम ने शहर का निरीक्षण किया जिसमें लोगों को पुलिस (Police) ने सख्ती से नियमों को पालन करने के निर्देश दिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हमीरपुर में सोमवार और गुरुवार दो दिन पुस्तक विक्रेताओं की दुकानों (Bookseller shops) को खोलने के आदेश दिए गए हैं जिसके अनुसार दो दिन ही पुस्तकों की दुकानें खुली रहेंगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं जिससे कोरोना को दूर भगाने में समस्या पेश आएगी। स्थानीय निवासी विजय वर्मा ने कहा कि कोरोना बीमारी को रोकने के लिए सोशल डिस्टेसिंग बहुत ही जरूरी है और लोगों को चाहिए कि एक-दूसरे से दूरी बनाकर नियमों का पालन करें।
स्थानीय निवासी विशाल ने कहा कि लोगों को सोचना चाहिए कि बीमारी से बचने के लिए नियमों का पालन करें। लोगों को अपने आप सोशल डिस्टेसिंग को अपनाना होगा, कब तक पुलिस लोगों के पीछे भाग कर नियमों का पालन करवाएगी। वहीं, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र अत्री ने कहा कि कोरोना को दूर भगाने के लिए सभी को अपनी सहभागिता सुनिश्चत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक आम जनमानस अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेगा तब तक कोरोना को दूर नहीं भगाया जा सकेगा।