-
Advertisement
Himachal: करोड़ों खर्च कर बनाई थी मारकंडा पेयजल योजना, फिर भी भोरंज के लोग प्यासे
हमीरपुर। जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department) एक तरफ भोरंज के लोगों को पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है। वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में लोगों की सुविधा के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर बनाई गई पेयजल योजनाएं सालों से बंद पड़ी हुई हैं। विभाग इन योजनाओं को आज दिन तक चलाने में नाकामयाब साबित हुआ है। जिसके चलते करोड़ों रुपए की यह योजनाएं बिना किसी देखरेख के खंडहर में तबदील होने लगी हैं। अभी गर्मियों का मौसम शुरू भी नहीं हुआ है कि हमीरपुर (Hamirpur) जिला के भोरंज के कई क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत (Drinking Water Problem) सामने आने लगी है।
यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला: ADM-SDM के पीएसओ हटाए, CM काफिले में भी घटाई वाहनों की संख्या
लोग पानी के लिए तरसने को मजबूर हैं। बता दें कि उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत अमन के मारकंडा पेयजल योजना 2014 में करोड़ों रुपए की लागत से तैयार की गई थी। लेकिन 9 साल बीतने के बाद भी जल शक्ति विभाग इस योजना को शुरू नहीं करवा पाया है। हैरानी की बात यह है कि करोड़ों रुपए की लागत से बनी मारकंडा पेयजल योजना (Markanda drinking water scheme) के बारे में विभागीय अधिकारी खुद को अनजान व अनभिज्ञ बता रहे हैं।
9 साल बाद भी शुरू नहीं हुई मारकंडा पेयजल योजना, खंडहर में हुई तबदील
स्थानीय लोगों की मानें तो मारकंडा पेयजल योजना से क्षेत्र के दर्जनों गावों को पेयजल की सुविधा मुहैया करवाई जानी थी। लेकिन जल शक्ति विभाग की लेटलतीफी व लापरवाही के चलते 2014 में बनी यह पेयजल योजना आज दिन तक शुरू नहीं हो पाई है और न ही जल शक्ति विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस योजना के निर्माण के बाद इसकी किसी प्रकार की आज दिन तक कोई सुध ली है। इनका यह भी कहना है कि यदि विभाग समय रहते करोड़ों की लागत से बनी इस पेयजल योजना को सुचारू रूप से शुरू करवाता तो आज क्षेत्र में पानी के लिए लोगों को तरसने को मजबूर नहीं होना पड़ता। यही नहीं क्षेत्र की ऐसी योजनाएं हैं जो विभागीय अधिकारियों की अनदेखी का शिकार हो रही हैं।
यह भी पढ़ें: धर्मशाला से निर्वासित तिब्बत सरकार चल सकती है तो सेंट्रल यूनिवर्सिटी क्यों नहीं : सुधीर शर्मा
पानी की समस्या को लेकर विधायक के दर पहुंच रहे लोग
भोरंज जल शक्ति विभाग लोगों को पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाने में असफल साबित हो रहा है। जल शक्ति विभाग की कार्यप्रणाली से आहत और निराश ग्रामीण पानी की समस्या को लेकर आए दिन स्थानीय विधायक (MLA) के दरबार डेरा डाले हुए है। विधायक ने भी लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र की पेयजल योजनाओं का मुआयना किया है। लेकिन शायद ही विधायक सुरेश कुमार को मारकंडा पेयजल योजना के बारे में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने अवगत करवाया हो।
क्या कहते हैं विभाग के अधिकारी
वहीं जल शक्ति विभाग भोरंज के अधिशाषी अभियंता ओपी भारद्वाज ने बताया कि मैंने भोरंज जल शक्ति डिवीजन 2017 में ज्वाईन किया था। मारकंडा पेयजल योजना के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। मीडिया से इस योजना के बारे में जानकारी मिली है। शीघ्र ही इस योजना का मुआयना कर इसे सुचारू रूप से चलाया जाएगा।