-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/09/kng-ra-1.jpg)
राम हनुमान मंदिर बना नशेड़ियों का अड्डा, शाम होते ही लग जाता है जमावड़ा
सुंदरनगर। उपमंडल सुंदरनगर (Sundernagar) के तहत आने लोअर महादेव स्थित श्री राम हनुमान मंदिर परिसर कई दिनों से नशेड़ियों का शरण स्थल बना हुआ है। नशेड़ी बेखौफ होकर शाम को मंदिर परिसर में बेखौफ नशा करते दिख रहे हैं। इससे जहां श्रद्धालुओं और स्थानीय ग्रामीणों की आस्था भंग हो रही है वहीं पर स्थानीय लोग खासकर महिलाएं उस रास्ते से निकलने से भी कतरा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: #Una : घर पहुंचने से पहले ही हादसे का हुआ शिकार, मौके पर ही तोड़ दिया दम
इससे पहले भी इन नशेड़ियों को स्थानीय ग्रामीणों ने चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद यह लोग टस से मस नहीं हो रहे हैं। श्री हनुमान सेवा समिति के प्रधान पूर्व में रहे जिला चेयरमैन पदम सिंह ठाकुर, उपप्रधान खूब राम ठाकुर, युवा महामंत्री चमन ठाकुर ने पुलिस प्रशासन (Police administration) से मांग की है कि इस क्षेत्र में नियमित रूप से पुलिस गश्त की जाए। अगर इस तरह का कोई मामला संज्ञान में आता है तो उचित और कार्रवाई की जाए ताकि लोगों की धार्मिक मर्यादा को जिंदा रखा जा सके।