हिमाचलः क्रशर को एनओसी देने पर भड़के लोग, सीधे पहुंचे डीसी के पास

प्रधान ने बिना किसी पंचायत सदस्य की सहमति से लिया फैसला

हिमाचलः क्रशर को एनओसी देने पर भड़के लोग, सीधे पहुंचे डीसी के पास

- Advertisement -

ऊना। हरोली उपमंडल के ठाकरां गांव में ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा प्रस्तावित क्रशर को एनओसी दिए जाने को लेकर ग्रामीण भड़क गए हैं। बुधवार को ग्रामीणों ने पंचायत सदस्यों की अगुवाई में प्रधान के फैसले का विरोध करते हुए डीसी कार्यालय पहुंचकर इस मामले पर विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों के साथ पहुंचे पंचायत सदस्यों का कहना है कि प्रधान ने एकतरफा फैसला करते हुए बिना किसी पंचायत सदस्य की सहमति से इस उद्योग के लिए एनओसी दे दी है। जबकि गांव में स्थित दो बड़े धार्मिक स्थलों के साथ-साथ सैकड़ों लोगों की आबादी भी इस उद्योग के स्थापित होने से प्रभावित होने वाली है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि अब भी इस उद्योग को यहां पर स्थापित किया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।


यह भी पढ़ें- हिमाचलः अंब में सब्जी की दुकान से नींबू हुए चोरी, आम और सेब भी नहीं छोड़े

जाहिर है हरोली उपमंडल की पालकवाह ग्राम पंचायत के गांव ठाकरां में स्थापित होने वाले क्रशर उद्योग के खिलाफ ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। ग्रामीणों के साथ पंचायत के कुछ सदस्यों ने भी इस उद्योग पर कड़ा एतराज जताते हुए इसे ग्रामीणों की सेहत के साथ सीधे-सीधे खिलवाड़ करार दिया है। बुधवार को दर्जनों ग्रामीण पंचायत के अन्य सदस्यों की अगुवाई में लोग एनओसी का विरोध दर्ज करवाने के लिए डीसी कार्यालय पहुंचे। डीसी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि गांव में दो बड़े धार्मिक स्थल हैं जहां पर हजारों श्रद्धालुओं का आना जाना रहता है। इस उद्योग के यहां स्थापित होने से सैकड़ों वर्ष पुराने इन धार्मिक स्थलों पर काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा। इतना ही नहीं इस उद्योग के यहां आने से ग्रामीणों की सेहत पर भी काफी प्रतिकूल असर पड़ने वाला है।

ग्रामीणों की अगुवाई कर रही पंचायत सदस्य निशा देवी ने बताया कि पंचायत के प्रधान ने एकतरफा एनओसी जारी करते हुए इस उद्योग को यहां पर स्थापित करने की हरी झंडी दे दी है। लेकिन जब पंचायत के अन्य सदस्यों ने इस पर विरोध दर्ज कराया तो पंचायत प्रधान उनके विरोध को अनसुना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि जिला प्रशासन ने पंचायत प्रधान द्वारा दी गई एनओसी को रद्द न किया तो आने वाले समय में ग्रामीणों को साथ लेकर इस मामले पर उग्र आंदोलन भी किया जा सकता है। जिसकी जिम्मेदारी पंचायत प्रधान के साथ साथ जिला प्रशासन की ही होगी।वहीं डीसी ऊना राघव शर्मा ने कहा कि प्रस्तावित क्रशर उद्योग के विरोध में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला है, इस संदर्भ में खनन विभाग से रिपोर्ट तलब करवाकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page

- Advertisement -

Tags: | Himachal News | latest news | una distt | NOC to crusher | Thakran Village
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है