-
Advertisement
पड़दूनी पंचायत: गुर्जरों से परेशान लोगों ने फिर फूंका सरकार का पुतला
नाहन। जिला सिरमौर (Sirmour) की पड़दूनी पंचायत में घुमंतू गुर्जरों (Nomadic Gujjars) से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को फिर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान ग्रामीणों ने रोष रैली भी निकाली। रैली में आधा दर्जन पंचायतों के जनप्रतिनिधियों समेत महिलाएं भी शामिल हुईं। रैली (Rally) के बाद ग्रामीणों ने गिरिनगर में वन विभाग के कार्यालय के सामने सरकार का पुतला फूंका। यहां जमकर नारेबाजी भी की गई।
21 दिसंबर को भी फूंका था पुतला
इससे पहले 21 दिसंबर को भी ग्रामीणों ने सरकार का पुतला फूंका था। यहां ग्रामीण पिछले 15 दिन से धरने पर बैठे हैं। पड़दूनी पंचायत की प्रधान सरोज देवी का कहना है कि घुमंतू गुर्जरों ने वन विभाग और बिजली बोर्ड की भूमि पर कब्जा (Illegally Occupied) किया हुआ है। बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से सैकड़ों लोग आकर जंगल में संदिग्ध गतिविधियों (Suspicious Activities ) को अंजाम दे रहे हैं। इससे ग्रामीण खौफ में हैं और खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
परमिट कहीं और के हैं
जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि गुर्जरों को परमिट (Permit) किसी और जगह के जारी किए गए हैं, जबकि यहां वह अवैध तरीके से रह रहे हैं। घुमंतू गुर्जरों के यहां रहने से गांव में पशुओं के लिए चारे की समस्या भी लगातार बढ़ रही है। लोगों ने प्रशासन से जल्द कदम उठाने की मांग की है, वरना आंदोलन उग्र होगा।