-
Advertisement
हिमाचल में यहां एक के बाद एक सेना के उतरे दो हेलिकॉप्टर, हड़कंप मचा
मंडी। जोगिंद्रनगर (Jogindernagar) में एक के बाद एक सेना के दो हेलिकॉप्टर (Helicopters) उतरने से लोगों में थोड़ी देर के लिए हड़कंप मच गया। हुआ यूं कि सेना (Army) के एक हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के चलते जोगिंद्रनगर के मेला ग्राउंड में उसकी एमर्जेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करवानी पड़ी। मेला मैदान के पास हेलिकॉप्टर को आता देख, लोगों को वहां पर जमावड़ा लग गया। देखते ही देखते सेना का एक और हेलिकॉप्टर यहां आ गया, जिसके बाद लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ गई। एकदम से यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और लोग हेलिकॉप्टर देखने के लिए मेला मैदान (Mela Ground) पहुंचने लगे। जोगिंद्रनगर थाना पुलिस (Police) को मौके पर आकर लोगों को हेलिकॉप्टरों से दूर रखना पड़ा।
यह भी पढ़ें: शिमला को मिला अपना हेलीपोर्ट, क्या- क्या होगी यहां सुविधाएं पढ़ें
जानकारी के अनुसार सेना के हेलिकॉप्टर में जैसे ही तकनीकी खराबी आई तो पायलट (Pilot) ने तुरंत प्रभाव से कंट्रोल रूम से संपर्क साधकर इसकी जानकारी दी और जोगिंद्रनगर के मेला ग्राउंड में उसकी एमर्जेंसी लैंडिंग करवा दी। सूचना मिलते ही सेना का दूसरा हेलिकॉप्टर इंजीनियर को लेकर वहां पर पहुंच गया और खराबी को तुरंत प्रभाव से ठीक कर दिया। हेलिकॉप्टर ठीक होते ही दोबारा से उड़ गया। हेलिकॉप्टर कहां से आए और कहां जा रहे थे, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मामला सेना से जुड़ा होने के चलते इस प्रकार की जानकारियों को साझा नहीं किया जाता है। डीसी (DC) मंडी अरिंदम चौधरी ने पुष्टि करते हुए बताया कि हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के चलते एमर्जेंसी लैंडिंग करवाई गई थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…