-
Advertisement
घर जा रहे व्यक्ति का रास्ता रोक की पिटाई, Hospital में चल रहा इलाज
सुंदरनगर। मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर( Sundernager) व्यक्ति से मारपीट का मामला सामने आया है। सुंदरनगर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत सलवाणा के गांव बह निवासी एक व्यक्ति की पिटाई कर उसे बुरी तरह से घायल(Badly injured) कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता सुरेंद्र कुमार पुत्र जोगल राम निवासी गांव बह, डाकघर सलवाणा, सुंदरनगर के अनुसार जब वह देर रात अपने घर जा रहा था तो रास्ते में गोवर्धन निवासी गांव फागला डाकघर सलवाणा,सुंदरनगर ने उसका रास्ता रोककर मारपीट शुरू कर दी। आरोपी ने सुरेंद्र को जान से मारने की भी धमकी दी। शिकायतकर्ता को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल सुंदरनगर (Civil Hospital Sundernagar)लाया गया, जहां पर उसका उपचार चल रहा। मामले में शिकायतकर्ता का मेडिकल भी पुलिस द्वारा करवा दिया गया है। थाना प्रभारी सुंदरनगर कमलकांत ने कहा कि मामले में आरोपी के खिलाफ भारतीत दंड संहिता की धारा 341-323-504 और 506 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच जारी है।