-
Advertisement
बाइक पर लेकर जा रहा था चरस की खेप, रास्ते में पुलिस ने धर लिया
कुल्लू। हिमाचल में आए दिन नशे का सामान के साथ लोग पकड़े जा रहे हैं। पुलिस की सख्ती के बावजूद असामाजिक तत्व नशे का सामान की तस्करी में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में बंजार में एक व्यक्ति को पुलिस ने 3 किलो 92 ग्राम चरस के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- जवाली में हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, सारा सामान जलकर राख
जानकारी के अनुसार प्रभारी थाना बंजार राम लाल व उनकी पुलिस टीम ने सिधवां-पलाहच रोड पर नाकाबंदी कर रङी खी। करीब 3.50 बजे पलाहच की तरफ से एक मोटर साइकिल (HP 49-2938 ) आई। जब पुलिस ने मोटर साइकिल सवार को रुकने का ईशारा किया तो उसने टंकी पर रखे कैरी बैगको उठाकर नाली की तरफ फैंका। शक के आदार पर जो कैरी बैग तो खोला गया तो उसमें से 3 किलो 92 ग्राम चरस रखी हुई थी । बाइक सवार की पहचान जोगिन्द्र सिंह (51) पुत्र हरि राम निवासी कालर , भद्रवाड़ , सरकाघाटके रूपमें हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही मामले की तफ्तीश जारी है ।