-
Advertisement
घर से निकला था काम के लिए रास्ते में पैर फिसला और ढांक से गिरकर गई जान
संजीव कुमार/गोहर। उपमंडल की ग्राम पंचायत बाड़ा में एक व्यक्ति की रास्ते में पैदल चलते हुए ढांक से पैर फिसल कर मौत हो गई। सूचना मिलने पर गोहर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंद्र सिंह( 74) पुत्र भागीरथ गांव बाड़ा पहाड़ी रास्ते में पैर फिसल कर करीब 200 फीट नीचे गिर गया। परिवार वालों ने तलाश की तो उसका शव खाई में मिला। परिजनों की ओर से जानकारी मिलने पर पर प्रधान ग्राम पंचायत बाडा ने गोहर थाना को सूचना दी। थाना प्रभारी लालचंद ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया परिवार वालों की जानकारी के अनुसार पिछले कल इंद्र सिंह घर से किसी कार्य को लेकर निकला था, परंतु वापस घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की तो उसका शव पहाड़ी के रास्ते से गिरकर खाई में मिला।
अवैध रूप से उगाई गई अफीम की खेती बरामद
जंजैहली पुलिस ने अफीम के 1 लाख 6 हजार 4 सौ पौधे बरामद किए है। पुलिस थाना जंजैहली के तहत थुनाग के जरोल के घुमराला गांव में पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी अफीम की खेती को पकड़ने में सफलता हासिल की है। एएसपी मंडी सागर चंद ने बताया कि गांव में अवैध रूप से उगाई जा रही अफीम की खेती को पकड़ा है। जंजैहली थाना प्रभारी रूप सिह के नेतृत्व में पुलिस ने अब तक की यह क्षेत्र में बड़े पैमाने से अवैध रूप में उगाई गई अफीम की खेती पर कार्रवाई की है । पुलिस ने गश्त के दौरान बड़े पैमाने में उगाई गई अफीम की खेती को बरामद कर करीब 7 बीघा भूमि पर1 लाख 6 हजार 400 पौधे अफीम के बरामद कर कब्जे में लिए हैं । पुलिस ने मामला दर्ज कर हेतराम, तनाराम, इंदिरा देवी, शोभाराम, सावित्री देवी, सहित करीब आधा दर्जन ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़े:लुधियाना के ग्यासपुरा में जहरीली गैस लीक होने से 9 की मौत, 11 घायल- पूरा इलाका सील
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group