-
Advertisement
हिमाचलः घास काटने समय एचटी लाइन की चपेट में आया व्यक्ति, मौके पर गई जान
रामपुर। शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के तहत ननखरी ब्लॉक के अड्डू पंचायत में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।
यह हादसा दिन के करीब 12.30 बजे के करीब हुआ है जानकारी के अनुसार जब धोंहणा निवासी ताराचंद (61) घास लाने के लिए अपने खेत में गया था । जब तारा चंद अपने खेत में घास काट रहा था तो उसके खेत में एचटी लाइन गिरी हुई थी , जिसकी चपेट में आने के कारण करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: चलती कार में लगी आग, तीन माह पहले खरीदी थी, चार लोग थे सवार
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे और तारा चंद को मृत पाया गया। इस मामले में विद्युत विभाग की लापरवाही खुलकर सामने आई है। वहीं पुलिस विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। ग्राम पंचायत प्रधान अडडू पिंकू खुंद ने बताया कि विधुत विभाग की लापरवाही के कारण यह बड़ा हादसा पेश आया है। उन्होंने बताया कि हादसे में मृत व्याक्ति के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…

