-
Advertisement
ये महाशय नींद में निगल गए Apple के एयरपॉड, फिर डॉक्टर ने जो किया ..
गैजेट का दौर है और लोग चाहते हैं कि उनके पास महंगे व अच्छी क्वालिटी के मोबाइल और अन्य गैजेट हो। लोग सोते जागते इन गैजेट को अपने से दूर नहीं होने देना चाहते। बहुत सारे लोग तो अपने सिरहाने मोबाइल रखकर सोते हैं बेशक उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव ही क्यों न पड़ रहा हो। चलते- फिरते कानों में ईयरफोन ( Earphones)लगाने वाले भी कम नहीं है। कुछ तो सोते समय भी इसे उतारना नहीं चाहते। एक ऐसे शख्स की बारे में हम आप को बताते हैं, जिसने Apple कंपनी के महंगे एयरपॉड खरीदे और नींद में ही उन्हें निगल भी लिया।
यह भी पढ़ें: सुनने की शक्ति ही छीन ले कहीं आपकी Earphones लगाने की आदत
मामला अमेरिका के मैसाचुसेट्स ( Massachusetts) शहर का है। यहां पर 38 वर्ष के ब्रैड गॉथियर (Bradford Gauthier)नाम के शख्स ने नींद में एयरपॉड निगल लिए। जब महाश्य की नींद खुली तो अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी। गॉथियर ने पानी पीने की कोशिश की तो वह ठीक से पानी नहीं पी पाया। जब तकलीफ बढ़ी तो डॉक्टर के पास दौड़ लगानी पड़ी। वहां जाकर जनाब के पता चला कि वो तो एयरपॉड निगल चुका है। डॉक्टर ने एक्स-रे की रिपोर्ट ( X-ray report)चैक करने के बाद बताया कि वायरलेस एयरपॉड गॉथियर के Oesophagus में फंसा हुआ है। इसके बाद गॉथियर की सर्जरी हुई और वह एयरपॉड बाहर निकाला। अब वह स्वस्थ है। गॉथियर ने अपनी पूरी कहानी फेसबुक पर साझा की है जो खासी वायरल हो रही है। उसने साथ ही लोगों को वायरलेस हैडफोन्स को सुनने के दौरान सावधानी बरतने की सलाह भी दी है। उसका कहना है कि, डॉक्टर्स ने चेतावनी दी थी एयरपॉड अपनी जगह से खिसकर पेट या फेफड़े में भी जा सकता था, लेकिन सर्जरी सफल रही और गॉथियर का खान-पान भी शुरू हो गया है।