-
Advertisement
शिमला में कुत्ता पालना हुआ महंगा, फीस बढ़कर 500 से 1000 हुई
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कुत्ता पालना महंगा (Pet Dog Owners Need To Pay More In Shimla) हो गया है। कुत्ता पालने के लिए अब डबल चार्ज लगेगा। पहले इसकी फीस 500 रुपए थी, जिसे बढ़ाकर 1000 रुपए कर दिया गया है। इसका ऐलान शुक्रवार को शिमला नगर निगम की मासिक बैठक (Monthly Meeting Of Shimla MC) में मेयर सुरेंद्र चौहान से किया। बैठक में चाय-पकौड़ों के साथ पार्षदों ने अपने इलाकों के मुद्दों को जोरदार तरीके से सदन में रखा।बचत भवन में हुई बैठक में मुख्य रूप से बाजार में पार्किंग, आवारा कुत्तों और स्ट्रीट लाइट का मुद्दा गूंजा। बीजेपी पार्षद ने प्वॉइंट ऑफ ऑर्डर के तहत ड्राइवर भर्ती का मामला भी सदन के समक्ष उठाया।
पार्किंग का उठा मुद्दा
लोअर बाजार की पार्षद उमंग बांगा ने कहा कि स्थानीय व्यापारियों को पार्किंग की परेशानी (Parking Problem) का सामना करना पड़ रहा है। बाहरी लोग बिना परमिट के न केवल गाड़ी सील्ड रोड में ला रहे हैं, बल्कि गलत तरीके से पार्क भी कर रहे हैं। एक अन्य पार्षद सरोज ठाकुर ने नगर निगम में ड्राइवरों की भर्ती (Drivers Recruitment) का मामला प्वॉइंट ऑफ ऑर्डर के तहत उठाया और मामले की जानकारी मांगी। शहर में बढ़ रही कुत्तों की समस्या को लेकर मोनिका चंदेल ने आवाज बुलंद की। उन्होंने कुत्तों के हमले की घटनाओं से सदन को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि इसका ज्यादा असर बच्चों-बुजुर्गों के साथ काम पर आने जाने वाले लोगों पर दिख रहा है।
स्ट्रीट लाइटों पर आ रही हैं टहनियां
नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि कई इलाकों स्ट्रीट लाइटों (Street Lights) पर पेड़ की टहनी आने की वजह से परेशानी हो रही है। नगर निगम शिमला में प्रस्ताव पारित कर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को भेजा गया है, ताकि टहनियों को कटवाया जा सके। नगर निगम ने कुत्ता पालने की फीस को सालाना 500 रुपए से बढ़ाकर एक हजार रुपए किया है। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारियों के बैठक में नदारद रहने का मामला भी सदन के समक्ष है। इस बारे में भी संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है।
यह भी पढ़े:दलीप सिंह कैथ बने हिमाचल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष