-
Advertisement
लगातार 11वें दिन बढ़े Petrol-Diesel के दाम, जानिए आपके शहर में आज क्या है कीमत
नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। तेल विपणन कंपनियों (OMC) ने बुधवार को लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की। पेट्रोल की कीमत में 55 पैसे की वृद्धि की गई है। इसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 77.28 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल की कीमतों में 69 पैसे का इजाफा हुआ है। इसके बाद दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 75.79 रुपये हो गई है। मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल क्रमश: 84.15, 80.86 और 79.08 रुपये का है। वहीं, डीजल की कीमत क्रमश: 74.32, 73.69 और 71.38 रुपये। इससे पहले, मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि की गई थी।मंगलवार को दिल्ली में 47 पैसे की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 76.73 प्रति लीटर हो गई थी। वहीं, 57 पैसे की बढ़ोतरी के बाद डीजल की कीमत 75.19 प्रति लीटर हो गई थी।
यह भी पढ़ें: HPBOSE : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड Plus Two का कब आएगा Result, पढ़ें ये रपट
अभी दो सप्ताह तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं
इस महीने की शुरुआत से ही पेट्रोल-डीजल में हो रही बढ़ोतरी की मार झेल रहे उपभोक्ताओं को अभी दो सप्ताह तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। सरकारी तेल विपणन कंपनियों का कहना है कि प्रति लीटर 8 रुपये का खरीद-बिक्री अंतर पाटने तक दोनों पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ाने का सिलसिला चलता रहेगा। इस तरह जून के आखिर तक दिल्ली व देश के अन्य हिस्सों में पेट्रोल 80 रुपये लीटर के पार जा सकता है। सरकारी तेल कंपनियों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पेट्रोल और डीजल में अभी 4-5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी और की जा सकती है। लिहाजा अगले दो सप्ताह तक दाम बढ़ाने का सिलसिला जारी रहेगा।