-
Advertisement
हिमाचल में पेट्रोल को लेकर मचा हाहाकार-आउट ऑफ ऑर्डर के बोर्ड
/
HP-1
/
Jun 15 20223 years ago
हिमाचल के कई स्थानों पर पेट्रोल संकट पैदा हो गया है। शिमला के बाद हमीरपुर के पेट्रोल पंप पर आउट आफ स्टाक के बोर्ड लटक गए हैं। अपने – अपने वाहनों को लेकर लोग पेट्रोल पंप पर जा रहे हैं लेकिन वहां पर उन्हें पेट्रोल नहीं मिल रहा है। तेल कंपनियों की तरफ से आपूर्ति कम करने से पेट्रोल की कमी हो गई है। जो पेट्रोल आ रहा उसे भी बांट कर लोगों को दिया जा रहा है। यहां पर डीजल तो है लेकिन पेट्रोल की कमी हो गई है।
Tags