-
Advertisement
चंबा में गहरी खाई में समाई गाड़ी, वेटरनरी विभाग के फार्मासिस्ट की गई जान
चंबा सोलन। हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला में एक कार के खाई में गिरने से ड्यूटी (Duty) से घर लौट रहे वेटरनरी फार्मासिस्ट की मौत हो गई। हादसा चंबा जिले में चकलू-राजनगर हाईवे पर हुआ है। मृतक व्यक्ति की पहचान राजेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय शक्ति प्रसाद निवासी गांव कोटला डाकघर सरोल तहसील चंबा के रूप में हुई है। हादसे में राजेंद्र कुमार गंभीर घायल (Injured) हो गया, जिसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में कार करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिरकर रावी नदी में जा पहुंची। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:कैथू जेल में कैदी ने लगाया फंदा, 9 दिन पहले की थी पत्नी की हत्या
मिली जानकारी के अनुसार वेटरनरी विभाग में फार्मासिस्ट (Veterinary Pharmacist) के पद पर तैनात राजेंद्र कुमार गाड़ी में ड्यूटी पर जा रहा था। इसी दौरान चकलू-राजनगर हाईवे पर उसने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी 500 मीटर खाई में गिर कर रावी नदी में जा पहुंची। हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शनिवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आगामी जांच की जा रही है।
टैंकर की चपेट में आने से पिकअप व मोटर रेहड़ी क्षतिग्रस्त
इसी तरह से हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में एक टैंकर (Tanker) की चपेट में आने से एक पिकअप व मोटर रेहड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। हादसा बद्दी-नालागढ़ नेशनल हाईवे पर भुड्ड के पास शनिवार सुबह करीब 11 ग्यारह बजे हुआ। जब नेशनल हाईवे स्थित भुड्ड से टैंकर एक कंपनी का माल लेकर जा रहा था। इस दौरान टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर बैक (पीछे) हो गया और पीछे खड़ी रेहड़ी के ऊपर चढ़ गया। उसका अगला हिस्सा सड़क किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गया। गनीमत रही कि इस हादसे में रेहड़ी चालक व पिकअप चालक बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की।