-
Advertisement
डीडीयू अस्पताल का चिकित्सक कोरोना वैक्सीन की दो डोज के बाद भी पाया गया संक्रमित
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दो डोज लेने के बाद भी एक चिकित्सक संक्रमित पाया गया है। यह पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर शिमला के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (DDU Hospital) (रिपन) में तैनात है। सोमवार शाम को उनकी रैपिड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव (Rapid test Report Positive) पाई गई। जबकि उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। चिकित्सक को कोरेाना वैक्सीन की पहली डोज 30 जनवरी को लगी थी, जबकि पहली मार्च को उन्हें दूसरी डोज लगाई गई थी। डॉक्टर के संक्रमित आने के बाद अस्पताल के अन्य कर्मियों में डर का माहौल है। इसका कारण यह है कि यह डॉक्टर कुछ दिन पहले इन कर्मियों से मिले थे।
यह भी पढ़ें: #HP_Corona: आज नए मामलों का आंकड़ा 100 पार, एक्टिव केस 820
बताया जा रहा है कि चिकित्सक की पत्नी और बेटी को बुखार की शिकायत के चलते सोमवार को अस्पताल लाया गया था। उनकी कोरोना (Corona) जांच करवाई तो डॉक्टर और पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जबकि उनकी बेटी का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया गया है। एहतियात के तौर पर माता.पिता का भी आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया है। इन सभी की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। बता दें कि तीन-चार दिन पहले सोलन (Solan) जिला में भी एक महिला चिकित्सक कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बावजूद पॉजिटिव पाई गई थीं। डीडीयू अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चौहान ने बताया कि कोरोना संक्रमित आए डॉक्टर को होम आइसोलेट करने के निर्देश दिए हैं। निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए कहा जाएगा।