-
Advertisement
किन्नौर में अनियंत्रित होकर पिकअप सतलुज में गिरी, ड्राइवर लापता
किन्नौर। जिला में आज सुबह साढ़े दस बजे के करीब पोवारी (Powari) नामक जगह पर एक पिकअप सतलुज नदी (Satluj River) में गिर गई है। इस पिकअप (Pickup) का चालक नदी में लापता हो गया है। लापता ड्राइवर (Driver) की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 के पास यह दुर्घटना सामने आई है।
यह भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर के पुंछ में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी बस ,11 की मौत
बताया जा रहा है कि यह पिकअप अनियंत्रित हो गई, जिस कारण यह नदी में गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सतलुज नदी में लापता हुए ड्राइवर को खोजने का काम किया जा रहा है। दूसरी ओर पुलिस इस बात का पता भी लगा रही है कि इस दुर्घटना (Accident) के कारण क्या रहे। बताया जा रहा है इस पिकअप का ड्राइवर नेपाली मूल का था। वहीं बताया जा रहा है यह गाड़ी रिकांगपिओ के स्थानीय निवासी की है।