-
Advertisement

हिमाचल: उफनती सतलुज नदी में बुजुर्ग ने लगा दी छलांग, तलाश जारी
Last Updated on August 1, 2022 by Vishal Rana
आनी। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला में उफान पर बह रही सतलुज नदी (Sutlej River) में एक बुजुर्ग ने छलांग लगा दी। बुजुर्ग (Senior citizen) ने पुलिस थाना आनी के तहत लुहरी में सतलुज नदी पर बने पुल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। घटना आज यानी सोमवार की है। बताया जा रहा है कि लोगों ने बुजुर्ग को सतलुज नदी में कूदते हुए देखा। बुजुर्ग कुछ दूर उफनती नदी में दिखाई दिया और फिर आंखों से ओझल हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के बयान कलमबद्ध किए और बुजुर्ग की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बड़ा हादसा, गोबिंदसागर झील में डूबे पंजाब के सात युवक; सभी शव बरामद
मिली जानकारी के अनुसर कुछ लोगों ने लुहरी में पुल से बुजुर्ग को कूदते हुए देखा। इससे पहले की यह लोग बुजुर्ग को बचाते बुजुर्ग कुछ देर में पानी में ओझल हो गया। लोगों ने ही इसकी सूचना पुलिस को दी। डीएसपी आनी (DSP Aani) रवींद्र नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वृद्ध की पहचान 85 वर्षीय मेहर चंबा पुत्र हीरानन्द निवासी पनेवग डाकघर कुमारसैन के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को मिलने के बाद वह भी मौके पर पहुंच गए हैं। बुजुर्ग ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बुजुर्ग की तलाश शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page