-
Advertisement
ऊना में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 15 लोग घायल, 3 की हालत नाजुक
Accident: जिला ऊना के हमीरपुर हाईवे पर शुक्रवार दोपहर बाद बड़ा हादसा (Accident) पेश आया है। हादसे में श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप बेकाबू होकर पलट (Overturned) गई। जिसमें करीब 15 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए हैं। सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सा अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ के कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। बताया जा रहा है कि घायलों में तीन की हालत ज्यादा नाजुक (Critical) है, जिन्हें PGI रेफर किया जा रहा है।
बाबा बालक नाथ माथा टेकने गए थे श्रद्धालु
पिकअप में सवार श्रद्धालुओं से मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर (Amritsar) के रहने वाले श्रद्धालु पिकअप (Pickup) गाडी को डबल डेकर बनाकर बाबा बालक नाथ माथा टेकने के लिए गए थे जहां से वापस घर लौटते वक्त उनके साथ समुर खुर्द में यह हादसा पेश आ गया। तीखे मोड़ पर चालक रफ्तार पर काबू नहीं रख पाया जिसके चलते पिकअप ट्राला बीच सड़क पलट गया और हादसे में सभी श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की जगह मची चीख-पुकार
हादसे की जगह पर चीखो पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके की तरफ दौड़े और उन्होंने श्रद्धालुओं को संभाला। तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से सभी लोगों को अस्पताल शिफ्ट किया गया। घायल श्रद्धालुओं ने बताया कि वह बाबा बालक नाथ से माथा टेक कर वापस अमृतसर स्थित अपने घर लौट रहे थे और इसी दौरान यह हादसा पेश आया है जिसके चलते कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं।
यह भी पढ़े:भवारना में 50 वर्षीय महिला की हत्या, घर से डेढ़ किलोमीटर दूर मिला शव
तीन श्रद्धालु PGI रेफर
दूसरी तरफ क्षेत्रीय अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास चौहान ने बताया कि घायलों में तीन श्रद्धालुओं की हालत ज्यादा नाजुक है जिन्हें PGI रेफर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं को तुरंत प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल के वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है चिकित्सक घायल श्रद्धालुओं की हालत पर नजर बनाए हुए हैं।