-
Advertisement
Big Breaking: नेपाल प्लेन क्रैश में पांच भारतीयों की मौत, अब तक 64 शव बरामद
नेपाल में 72 लोगों के साथ एक (Plane Crashed) प्लेन हादसे का शिकार हो गया (Yeti airline plane) यति एयरलाइन का प्लेन पोखरा (Pokhara) के नजदीक क्रैश हुआ हैं। क्रैश होते ही विमान में धमाके के साथ आग लग गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दावा किया है कि मौसम नहीं बल्कि तकनीकी खराबी के कारण ये हादसा हुआ है।
यह भी पढ़ेंः Big Breaking: ओपीएस का फायदा इन कर्मियों को भी बराबर मिलेगा-सरकार को मिले निर्देश
हादसे के वक्त विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर मौजूद थे। रेस्क्यू टीमें आग बुझाने और अंदर से लोगों को निकालने की कोशिश कर रही हैं। इस हादसे में पांच भारतीयों सहित 64 लोगों के शव अभी तक बरामद (Dead Body) किए जा चुके हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी के अनुसार, नेपाल के दुर्घटनाग्रस्त येति एयरलाइंस के विमान में 5 भारतीय सवार थे। विमान काठमांडू से पोखरा (Kathmandu to Pokhara) जा रहा था।
Flash:
Yeti Airlines plane going from Kathmandu to Pokhara crashed, 72 passengers were on board. #Nepal #Pokhara #planecrash pic.twitter.com/bGC0BDhvFx
— Yuvraj Singh Mann (@yuvnique) January 15, 2023