-
Advertisement
यहां हवाई जहाज को भी लगाना पड़ रहा है धक्का, पढ़े क्या था पूरा माजरा
अगर आपकी गाड़ी खराब हो जाए तो उसे धक्का लगा कर एक साइड में कर दिया जाता है या फिर मैकेनिक के पास पहुंचाया जाता है। सड़क पर धक्का लगा कर वाहन स्टीर्ट करते हुए आप ने कई लोग देखें होंगे। गई गाड़ियों को तो स्टार्ट करने से पहले धक्का लगाना होता है, उसे धक्का स्टार्ट गाड़ी करते हैं। ये तो हुई गाड़ी की बात क्या कभी आप ने किसी हवाई जहाज को धक्का लगाया है या फिर लगाते हुए देखा है। अगर नही देखा तो हम आप के दिखा देते हैं।
यह भी पढ़ें: विमान के पहियों के पास बैठकर किया ‘मौत का सफर’, बच गई जान, जानें पूरी दास्तान
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
‘नेपाल न्यूज’ की खबर के अनुसार, कोलती के Bajura Airport पर कुछ यात्री रनवे पर खड़े विमान को धक्का लगाते दिखाई दिए। दरअसल, कोलती एयरपोर्ट के आसमान में एक पैसेंजर विमान मंडरा रहा था। वह जिले के उत्तरपूर्वी हिस्से से यात्रियों को लेने आया था। एयरपोर्ट पर यात्रियों का आना भी शुरू हो चुका था। लेकिन प्लेन एयरपोर्ट पर लैंड करने में असमर्थ था। रनवे के बीच ‘तारा एयर’ का एक विमान खड़ा था, जिसके चलते दूसरे विमान का लैंड करना मुमकिन नहीं था। ऐसे में जब यात्रियों ने मिलकर तारा एयर के 9N AVE को धक्का लगाकर रनवे से साइड किया, तो दूसरा विमान जमीन पर उतरा। एक यात्री ने बताया कि रनवे पर विमान का टायर फट गया था। सोशल मीडिया पर तारा एयर के पंचर टायर के साथ रनवे पर खड़े विमान को यात्रियों द्वारा धक्का देकर साइड करने की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर छा चुकी हैं। फेसबुक पर Arun Tamang ने इस क्लिप को शेयर किया है, जिसे असल में ‘टिकटॉक’ यूजर @KhagendraKhadka6124 ने शेयर किया है। अब इस क्लिप को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफोर्म पर शेयर किया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group