-
Advertisement
आंगनवाड़ी की छत का प्लास्टर गिरा, बच्चे सुरक्षित, सहायिका घायल
मंडी। मंडी जिले की बड़ीधार ग्राम पंचायत के कसौन गांव में मंगलवार को आंगनवाड़ी भवन (Anganwadi Building) की छत का प्लास्टर गिरने से केंद्र की सहायिका (Assistant) घायल हो गई। आंगनवाड़ी में बच्चे सुरक्षित हैं। सहायिका देवकी देवी को हाथ में चोट आई है।
सहायिका का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पदवाहण में उपचार किया गया। बाल विकास परियोजना (WCD) द्रंग स्थित पधर के अधीन कसौन आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन प्राथमिक पाठशाला कसौन के जर्जर भवन में चल रहा है, जहां पर हादसा पेश आया है।
यह भी पढ़े:पांवटा साहिब-शिलाई एनएच पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, बाइक सवार युवक की गई जान
हादसा उस समय हुआ जब इस केंद्र में बच्चों सहित आंगनवाड़ी का स्टाफ मौजूद था। पंचायत के जन प्रतिनिधियों ने घटना स्थल का दौरा किया और केंद्र में तैनात कार्यकर्ताओं सहित नौनिहालों का हाल जाना। स्थानीय पंचायत ने भवन को असुरक्षित घोषित करने की मांग की है। सीडीपीओ द्रंग जितेंद्र सैणी ने कहा कि हादसे की सूचना उन्हें आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक के माध्यम से मिली है।