-
Advertisement
जुन्गा में पसीना बहा रहे फुटबॉल खिलाड़ी
शिमला। ऊना में 25 नवंबर से हिमाचल सीनियर डिवीजन फुटबॉल क्लब लीग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होने जा रही है। इसमें भाग लेने के लिए शिमला फुटबॉल क्लब द्वारा इन दिनों जुन्गा में पसीना बहाया जा रहा है। टीम मैनेजर अजय ने बताया कि यह शिमला (Shimla) का प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब है जिसमें विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि गत 16 नवंबर से जुन्गा में 8 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ था जोकि 23 नवंबर को सम्पन्न हो जाएगा।
इस शिविर में खिलाड़ियों को फुटबॉल खेलने का अभ्यास करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गत दिनों एफसी शिमला द्वारा खिलाड़ियों के लिए विशेष ट्रायल (Special trial) रखे गए थे। इनमें विभिन्न राज्यों के 500 खिलाड़ियों में से केवल 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया था। अजय ने बताया कि 25 नवंबर से आरंभ होने वाली फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों की 12 टीम भाग ले रही हैं। शिमला फुटबॉल क्लब भी इसी लीग में शिमला का प्रतिनिधित्व कर रहा है।