-
Advertisement
दुबई में हो सकती है आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी
नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 2024 में इस बार प्लेयर्स की नीलामी दुबई (Players Auction In Dubai) में हो सकती हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नीलामी के लिए 15 से 19 दिसंबर के बीच तारीखें रखी हैं। महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए नीलामी 9 दिसंबर को होने की उम्मीद है। हालांकि, डब्ल्यूपीएल नीलामी के लिए वेन्यू का फैसला अभी नहीं किया गया है। फ्रेंचाइजियों (Franchisees) को हालांकि बोर्ड की ओर से कोई ऑफिशल मेल (Official Mail) नहीं भेजा गया है, लेकिन माना जा रहा है कि आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी दुबई में होगी।
बीते सीजन में बदला था वेन्यू
बीसीसीआई ने पिछले साल की नीलामी इस्तांबुल में आयोजित करने पर विचार किया था, लेकिन अंततः कोच्चि (Kocchi) पर फैसला किया। पिछले साल की मिसाल को देखते हुए दुबई की योजना अस्थायी हो सकती है, लेकिन सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी को नीलामी स्थल के रूप में खाड़ी शहर के विचार के बारे में सूचित कर दिया गया है।
डब्ल्यूपीएल पर फंसा यह पेंच
ट्रेडिंग विंडो फिलहाल खुली है, लेकिन अभी तक आईपीएल फ्रेंचाइजी के बीच खिलाड़ियों की अदला-बदली (Trade) की कोई रिपोर्ट नहीं आई है। माना जा रहा है कि जल्द ही रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट भी सामने आने लगेगी। इस बीच बीसीसीआई ने अभी तक मालिकों को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी के लिए स्थान और तारीखों के बारे में सूचित नहीं किया है। यह सुझाव दिया जा रहा है कि लीग को इस साल फरवरी के लिए निर्धारित किया जा सकता है। दरअसल, महिला टीम को जनवरी के बीच में इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। टीमों को इस बात की पुष्टि नहीं मिली है कि क्या डब्ल्यूपीएल एक ही शहर में आयोजित किया जाएगा या फिर आईपीएल की तरह अलग-अलग शहरों में होगा। बता दें कि पिछले साल पूरी लीग की मेजबानी मुंबई में की गई थी।