-
Advertisement
टॉयलेट की दीवार खोद रहा था प्लंबर, ऐसे बन गया करोड़पति
अमेरिका (America) में एक प्लंबर की ईमानदारी की काफी तारीफ हो रही है। दसअसल, प्लंबर को एक चर्च (Church) की टॉयलट (toilet) की दीवार को खोदते समय करीब पांच करोड़ रुपये की राशि मिली। जिसके बाद प्लंबर ने ईमानदारी दिखाते हुए सारे पैसे चर्च प्रशासन को दे दिए।
ये भी पढ़ें-मां ने चुराया बेटी का पहचान पत्र, कॉलेज में दाखिला लेकर लड़कों के साथ किया गंदा काम
जानकारी के अनुसार, अमेरिका के टेक्सास (Texas) में प्लंबर जस्टिन एक चर्च में बाथरूम की दीवार की मरम्मत कर रहा था। इसी दौरान जब जस्टिन ने दीवार का प्लास्टर निकाला तो उसे दीवार के अंदर से करीब पांच करोड़ रुपये मिले। जिसके बाद प्लंबर ने ईमानदारी दिखाते हुए पूरी कहानी चर्च प्रशासन को बता दी और सारे पैसे उनके हवाले कर दिए। बताया जा रहा है कि करीब सात साल पहले यह सारे पैसे चर्च के सेफ से चोरी हो गए थे, जो कि अब किसी के द्वारा ये पैसे टॉयलेट की दीवार के अंदर गाढ़े हुए थे। बता दें कि प्लंबर (Plumber) की ईमानदारी से खुश होकर चर्च प्रशासन ने प्लंबर को ईनाम के रूप में चर्च की दीवार में से मिले पैसों में से ही कुछ पैसे प्लंबर को देने की घोषणा की है।