-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/03/modi1.jpg)
IND Vs AUS Test: स्टेडियम पहुंचे पीएम मोदी व ऑस्ट्रेलियाई पीएम, टीमों का बढ़ाया हौसला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट क्रिकेट सीरीज का चौथा मैच आज गुजरात के अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इसे देखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीस भी पहुंचे।
दोनों ने मैदान के एक चक्कर लगाया
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने थोड़ी देर मैच देखा। दोनों नेता थोड़ी दर मैच देखने के बाद वहां से चले गए। उन्होंने मैच से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के स्टैंड-इन कप्तान स्टीव स्मिथ से मुलाकात की। भारत सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है।
https://twitter.com/i/status/1633681048209960960
इससे पहले दोनों ने गोल्फ कार्ट (गोल्फ खिलाड़ियों को गोल्फ कोर्स ले जाने में इस्तेमाल होने वाला छोटा मोटर वाहन) में स्टेडियम का चक्कर लगाया।
Cricket, a common passion in India and Australia! Glad to be in Ahmedabad with my good friend, PM @AlboMP to witness parts of the India-Australia Test Match. I am sure it will be an exciting game! 🇮🇳 🇦🇺 https://t.co/XvwU0XCbJf pic.twitter.com/JwJecwUkHi
— Narendra Modi (@narendramodi) March 9, 2023
मोदी और अल्बानीज ने अपने-अपने देश की क्रिकेट टीम के कप्तानों क्रमश: रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ को टेस्ट कैप सौंपी। मैच देखने स्टेडियम में पहुंचे क्रिकेट प्रेमियों ने मोदी और अल्बानीज का तालियां बजाकर स्वागत किया।
A special welcome & special handshakes! 👏
The Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji and the Honourable Prime Minister of Australia, Mr Anthony Albanese meet #TeamIndia & Australia respectively. @narendramodi | @PMOIndia | #TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/kFZsEO1H12
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
पीएम मोदी, कैप्टन रोहित शर्मा साथ मैदान में पहुंचे, जहां रोहित ने उन्हें सभी खिलाड़ियों का परिचय दिया। पीएम ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया। इसके बाद राष्ट्रगान में वे रोहित शर्मा से ठीक पहले खड़े हुए। राष्ट्रगान के बाद में वे पीएम एल्बनीज के साथ स्टैंड्स में लौट आए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है:
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव और मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया – ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकोंब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, नाथन लियोन और मैथ्यू कुहनेमन।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group