-
Advertisement
Cabinet Meeting: विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना को मिली मंजूरी, ग्रीन सीट में बदले जाएंगे 18 शहर
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) हुई। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। इस कैबिनेट मीटिंग में सहकारिता क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना को मंजूरी मिली है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि अन्न भंडारण योजना इसलिए जरूरी है क्योंकि भारत विश्व में फूड के सबसे बड़े उत्पादक में से एक है। उन्होंने कहा पैदावार के मुकाबले फिलहाल सिर्फ 47 फीसदी भंडारण की ही क्षमता है।
ठाकुर ने कहा कि इसपर एक लाख करोड़ रुपए की लागत से सहकारिता के क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना की शुरुआत की जाएगी। साथ ही साथ हर ब्लॉक में दो हजार टन का गोदाम बनाया जाएगा।
वहीं, कैबिनेट ने सिटी इन्वेस्टमेंट टू इनोवेट इंटीग्रेटेड एंड सस्टेन के दूसरे चरण को भी शुरू करने का फैसला किया है। इस योजना के तहत देश के 18 शहरों को ग्रीन सिटी में बदला जाएगा। ये योजना चार साल तक जारी रहेगी।
इसके अलावा कैबिनेट बैठक में दिल्ली में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) के रीजनल ऑफिस की स्थापना के लिए भी मंजूरी दे दी गई है। इसके लिए भारत ने यूपीयू के साथ समझौता किया है। यूपीयू को सहयोग, विकास और टेक्निकल मदद से जुड़ी गतिविधियों को समझौते के जरिए शुरू किया जा सकेगा।