-
Advertisement
PM नरेंद्र मोदी इस साल सीमा पर जवानों के साथ मना सकते हैं #Diwali; जानें ब्योरा
नई दिल्ली। कोरोना काल के बीच देश में दिवाली मनाने जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस बार भी खास तरीके से दिवाली (Diwali) मनाने की तैयारी में हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस बार जैसलमेर सीमा (Jaisalmer border) पर जवानों के साथ दीप पर्व मना सकते हैं। इस खास मौके पर पीएम मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और सेना प्रमुख एमएम नरवणे भी शामिल हो सकते हैं। बता दें कि इससे पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी दिवाली का त्योहार जवानों के साथ ही मनाते आए हैं।
बढ़ेगा सीमा पर तैनात जवानों का मनोबल
पीएम मोदी ने इससे पहले जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड समेत अन्य जगहों पर जवानों के बीच जाकर दिवाली मनाई है। पीएम मोदी इस दौरान जवानों से मुलाकात करते हैं, उनके साथ वक्त बिताते हैं और मिठाई खिलाते हैं। सूत्रों के मुताबिक इस बार वे सरहद पर बनी लोंगेवाला पोस्ट पर दिवाली मनाएंगे। इसके लिए सेना और एसपीजी की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। आखिरी समय पर ये तय होगा कि पीएम मोदी किस सरहद पर जाकर जवानों के साथ दीवाली मनाएंगे।
यह भी पढ़ें: इस बार घर पर #Diwali नहीं मना पाएंगे #JP_Nadda, हिमाचल दौरा स्थगित
बता दें कि पिछले कई दिनों से भारत और चीन के बीच तनाव का माहौल है और अगर ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे तो उनका मनोबल बढ़ेगा। इसके साथ ही सेना के जवान भी अपने बीच पीएम नरेंद्र मोदी को पाकर काफी अच्छा महसूस करेंगे। बता दें कि लद्दाख तनाव के बीच पीएम मोदी अचानक लेह पहुंच गए थे और उन्होंने जवानों से बात कर उनके अंदर जोश भर दिया था।