-
Advertisement
हिमाचल दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई, लोगों की तारीफ के साथ सीएम जयराम की थपथपाई पीठ
शिमला। हिमाचल प्रदेश आज अपना 75वां स्थापना दिवस (Himachal Day) मना रहा है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सहित कई बड़े नेताओं ने भी हिमाचलवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। हिमाचल दिवस के मौके पर संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य के मेहनतकश लोगों की तारीफ की और सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के प्रयासों को भी सराहा। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं को सीएम जयराम और उनकी पूरी टीम ने बहुत विस्तार दिया है। विशेष तौर पर सामाजिक सुरक्षा के मामले में हिमाचल (Himachal) में प्रशंसनीय काम हो रहा है। पीएम ने हिमाचल प्रदेश के लोगों की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि उन्हें भी इस पहाड़ी राज्य के मेहनतकश लोगों के बीच रहने का अवसर मिला था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल दिवस: सीएम जयराम कल कर सकते हैं महंगाई भत्ते की घोषणा, इन्हें मिलेगा पुरस्कार
हिमाचल दिवस के खास अवसर पर मेरा संबोधन… https://t.co/RhhTNbRHVm
— Narendra Modi (@narendramodi) April 15, 2022
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि हिमाचल दिवस (Himachal Day) पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं (Congratulates) दी और कहा कि ये बहुत सुखद संयोग है कि देश की आजादी के 75वें वर्ष में, हिमाचल प्रदेश भी अपना 75वां स्थापना दिवस मना रहा है। 1948 में जब हिमाचल प्रदेश का गठन हुआ था तब पहाड़ जितनी चुनौतियां सामने थीं। छोटा पहाड़ी प्रदेश होने के कारण, मुश्किल परिस्थितियों, चुनौतीपूर्ण भूगोल के चलते संभावनाओं के बजाय आशंकाएं अधिक थीं, लेकिन हिमाचल के मेहनतकश, ईमानदार, कर्मठ लोगों ने इस चुनौती को अवसरों में बदल दिया। बागवानी, साक्षरता दर, पॉवर सरप्लस राज्य, गांव-गांव तक सड़क सुविधा और घर-घर पानी एवं बिजली की सुविधा जैसे अनेक मानक इस पहाड़ी राज्य की प्रगति को दिखाते हैं। हिमाचल में जितनी संभावनाएं हैं, उनको पूरी तरह से सामने लाने के लिए अब हमें तेजी से काम करना है। आने वाले 25 वर्षों में हिमाचल की स्थापना और देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे होने वाले हैं। ये हमारे लिए नए संकल्पों का अमृतकाल है।
प्राकृतिक सुंदरता व धार्मिक परम्पराओं का प्रतीक है हिमाचल प्रदेश।
आशा करता हूँ, आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश प्रगति की नयी ऊँचाइयाँ प्राप्त करे।
राज्य के स्थापना दिवस पर हिमाचल प्रदेश के सभी लोगों को मेरी शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/Hkd4053JM3
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 15, 2022
राहुल गांधी बोले हिमाचल धार्मिक परंपराओं का प्रतीक
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया- हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक सुंदरता व धार्मिक परंपराओं का प्रतीक है। आशा करता हूं, आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश प्रगति की नयी ऊंचाइयां प्राप्त करे। राज्य के स्थापना दिवस पर हिमाचल प्रदेश के सभी लोगों को मेरी शुभकामनाएं।
“हिमाचल दिवस” की सभी प्रदेशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। हमें मिलकर हिमाचल को तरक़्क़ी के रास्ते पर लेकर जाना है ताकि हिमाचल में रहने वाले हर परिवार का जीवन खुशहाल हो सके।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 15, 2022
अरविंद केजरीवाल ने भी दी बधाई
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट किया- हिमाचल दिवस की सभी प्रदेशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। हमें मिलकर हिमाचल को तरक्की के रास्ते पर लेकर जाना है, ताकि हिमाचल में रहने वाले हर परिवार का जीवन खुशहाल हो सके।