-
Advertisement
Bigg Boss 18 : पीएम मोदी के पूर्व सिक्योरिटी गार्ड ने बिग बॉस 18 के ऑफर को मारी लात,वजह कर देगी हैरान
Lucky Bisht Rejected Offer Of Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में कौन नहीं जाना चाहता,लेकिन आज जिस शख्स की बात करने जा रहे हैं उसने इस ऑफर को ठुकरा दिया है। जी हम बात कर रहे हैं (Lucky Bisht) लकी बिष्ट की,जिन्होंने बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के ऑफर को ठुकराया है। हालांकि ऐसा नहीं इससे पहले किसी ने इस ऑफर को ना ठुकराया हो। बिग बॉस शो हर साल कई जाने माने चेहरों को ऑफर किया जाता है, लेकिन कई सितारे अपनी निजी कारणों की वजह से शो में नहीं आते हैं। आज जिन लकी बिष्ट की बात हो रही है दरअसल वो पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के सिक्योरिटी गार्ड रह (Former Security Guard) चुके हैं। बिष्ट ने शो के ऑफर को ठुकराने के पीछे के कारणों का खुलासा किया है।
पूर्व स्नाइपर और रॉ एजेंट हैं लकी बिष्ट
लकी बिष्ट पूर्व स्नाइपर और रॉ एजेंट (Former Sniper and RAW Agent) हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। यही कारण है कि बिग बॉस 18 के मेकर्स ने उनसे शो में आने के लिए ऑफर किया था और भारी-भरकम फीस देने का वादा भी किया था, लेकिन लकी ने इसे ठुकरा दिया। ऑफर को ठुकराने के पीछे का कारण बताते हुए लकी ने कहा, एक रॉ एजेंट के रूप में हमें गोपनीयता रखने की बहुत जरूर है। हमारे पास कई ऐसी बातें होती हैं, जो आमतौर पर लोगों को नहीं पता होनी चाहिए। हम एक रॉ-एजेंट हैं, बहुत कम ही लोग यह जान पाते हैं। हमें अपनी पहचान रिवील नहीं करने के बारे में सिखाया जाता है। मुझे खुशी है कि लोग मुझे समझ रहे होंगे।
लकी पर बन रही है फिल्म
लकी बिष्ट का कहना है कि बिग बॉस 18 में ना जाने का फैसला उन्होंने अपनी टीम से बात करने और बिग बॉस के निर्माताओं से मुलाकात करने के बाद किया था। याद रहे कि बीते वर्ष पत्रकार एस हुसैन ने लकी जीवनी (RAW Hitman) रॉ हिटमैन, द रियल स्टोरी ऑफ एजेंट लीमा प्रकाशित की थी। बताया जा रहा है कि अब उन पर एक (Film) फिल्म भी बन रही है।
-पंकज शर्मा