-
Advertisement
पीएम मोदी ने रोजगार मेले में 70 हजार से ज्यादा जॉइनिंग लेटर बांटे
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को छठे रोजगार मेले (Job Fair) में 71 हजार 126 युवाओं को जॉइनिंग लेटर (Joining Letter) बांटे। 20 से भी ज्यादा राज्यों में करीब 43 जगहों पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।
बीते 22 अक्टूबर 2022 से यह आठ महीनों में छठा रोजगार मेला है। तब PM ने कहा था कि हमारा लक्ष्य है कि देश के युवाओं को 2023 के अंत तक 10 लाख सरकारी नौकरियां (Govt Jobs) मिलें। अब तक 4 लाख 33 हजार से ज्यादा लोगों को जॉइनिंग लेटर दिए जा चुके हैं।
भविष्य को सेफ गार्ड कर रहे हैं
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के अमृतकाल में जिन युवाओं को नौकरी मिली है, अगले 25 साल में इन लोगों को विकसित भारत के सपने को साकार करना है। युवाओं के भविष्य को ‘सेफ गार्ड’ करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा- एक तरफ परिवारवादी, भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार करने वाली और देश के नौजवानों को लूटने वाली पार्टियां हैं। उनका रास्ता है ‘रेट कार्ड’, जबकि हम युवाओं के भविष्य को ‘सेफ गार्ड’ करने का काम कर रहे हैं। रेट कार्ड आपके सपनों को चूर-चूर कर देते हैं जबकि हम आपके संकल्पों को साकार करने में लगे हैं। आपकी और आपके परिवार की सभी इच्छाओं और आकांक्षाओं को ‘सेफ गार्ड’ करने में लगे हैं।
भारत पहले से ज्यादा स्थिर, सुरक्षित और मजबूत देश है
PM ने कहा- आज भारत एक दशक पहले की तुलना में ज्यादा स्थिर, ज्यादा सुरक्षित और ज्यादा मजबूत देश है। राजनीतिक भ्रष्टाचार, योजनाओं में गड़बड़ी और जनता-जनार्दन के धन का दुरुपयोग पुरानी सरकारों में यही पहचान बन गई थी। आज भारत में निजी और सरकारी सेक्टर दोनों ही जगह नौकरियों के निरंतर नए मौके बन रहे हैं। बहुत बड़ी संख्या में हमारे नौजवान स्वरोजगार के लिए भी आगे आ रहे हैं। ‘स्टार्टअप इंडिया’ (StartupIndia) और ‘स्टैंड-अप इंडिया’ जैसी योजनाओं ने भारत के युवाओं की क्षमताओं को बढ़ाया है। गारंटी के बिना बैंक से लोन दिलाने वाली मुद्रा योजना ने करोड़ो युवाओं की मदद की है। सरकार से मदद पाने वाले नौजवान अब खुद अनेक युवाओं को नौकरी दे रहे हैं।
यह भी पढ़े:एनएचपीसी में 388 पदों पर हो रही भर्तीः आज से आवेदन शुरू, डिटेल यहां पर