-
Advertisement
हिमाचल की इस बेटी को मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, बालिका दिवस पर पीएम ने नवाजा
मंडी। हिमाचल की बेटी को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (Rashtriya Bal Puraskar) 2022 से नवाजा गया है। सोमवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Child Day) के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने यह पुरस्कार हिमाचल की बेटी को दिया। पुरस्कार पाने वाली हिमाचल की बेटी मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के महादेव की रहने वाली 13 वर्षीय श्रेया लोहिया है। श्रेया को यह पुरस्कार कार्ट रेसिंग में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करने पर प्रोत्साहन हेतु दिया गया। सोमवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से मंडी की श्रेया को डिजिटल पुरस्कार व एक लाख रुपये देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय बालिका दिवस: हिमाचल की बेटी काव्या वर्षा ने एक अंगुली से रच डाला इतिहास
इस अवसर पर मंडी में जिला प्रशासन की तरफ से डीसी मंडी (DC Mandi) अरिंदम चौधरी के द्वारा भी श्रेया लोहिया को शाल टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व बधाई दी। इस मौके पर सुंदर नगर की कार्ट रेसर श्रेया लोहिया ने इस सम्मान के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। श्रेया ने कहा कि वह अब पुरस्कार की राशि का उपयोग अपनी प्रतिभा को और अधिक निखारने में करेंगी। वहीं इस मौके पर जिला कल्याण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मंडी अंजु बाला ने मंडी जिला के लिए मिली इस उपलब्धि को सभी के लिए गौरव की बात बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सम्मान से छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के लिए सहायता मिलती है। वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने भी श्रेया को उसकी इस उपलब्धी पर बधाई दी है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी जिले के सुंदरनगर के महादेव क्षेत्र की 13 वर्षीय बालिका श्रेया लोहिया को खेल श्रेणी में असाधारण उपलब्धियों के लिए पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर बहुत बहुत बधाई।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page