-
Advertisement
#JammuKashmir को मिला मुफ्त इलाज का तोहफा, #PM_Modi ने लॉन्च की आयुष्मान भारत योजना
श्रीनगर। पीएम नरेंद्र मोदी ने नए साल से पहले जम्मू-कश्मीर को बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना लॉन्च की। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुवाहाटी से वीडियो लिंक से जुड़े, वहीं केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे। इस योजना का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज (Universal health coverage) सुनिश्चित करना है, जिसका एक उद्देश्य वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना और सभी नागरिकों और समुदायों को बेहतर से बेहतर सुविधा कम से कम पैसे में प्रदान करना है।
PM Shri @narendramodi launches SEHAT healthcare scheme for Jammu and Kashmir. https://t.co/nB2BvpjSR3
— BJP (@BJP4India) December 26, 2020
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, आज जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक दिन है। आज से जम्मू-कश्मीर के लोग आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने इस मौके पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि वे जम्मू-कश्मीर को बहुत पसंद करते थे। उन्होंने इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत जैसे नारों से हमें प्रेरणा दी। पीएम मोदी ने कहा, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने लोगों का विश्वास मजबूत किया है। यहां पारदर्शी चुनाव कराना गर्व की बात है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने जम्मू-कश्मीर के सभी निवासियों के लिए 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया। pic.twitter.com/GHo6Et9PFj
— BJP (@BJP4India) December 26, 2020
पीएम मोदी ने आगे कहा, महात्मा गांधी ने ग्राम स्वराज का नारा दिया था। हमने उनके सपने को पूरा किया। उन्होंने कहा, हम जम्मू-कश्मीर में सरकार का हिस्सा (पीडीपी के साथ गठबंधन) थे। लेकिन हमने उस सरकार का साथ छोड़ दिया क्योंकि हम पंचायती राज की संस्थाओं को मजबूत करना चाहते थे। हम चाहते थे कि पंचायती राज संस्थानों के लिए चुनाव हों। हमने जनता के लिए कुर्सी छोड़ी।
मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भी बधाई देता हूं।
District Development Council के चुनाव ने एक नया अध्याय लिखा है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/SPmKo6enAZ
— BJP (@BJP4India) December 26, 2020
वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के हर शख्स को इस योजना का लाभ मिलेगा। हर कश्मीरी इस योजना का लाभ ले पाएगा। इसके लिए 229 सरकारी अस्पताल और 35 प्राइवेट अस्पताल सूचीबद्ध किए गए हैं। उन्होंने एलजी मनोज सिन्हा को श्रेय देते हुए कहा कि पीएम मोदी हमेशा कहते हैं कि विकास जमीनी स्तर तक पहुंचना चाहिए। हाल ही में हुए डीडीसी चुनावों पर शाह ने कहा कि डीडीसी चुनाव में एक बूंद खून नहीं बहा। शांतिपूर्ण और पारदर्शिता से चुनाव हुआ। शाह ने कहा, डीडीसी चुनावों के बाद विकास गांव तक, घर तक पहुंच पाएगा। केंद्र सरकार (Central government) से पैसा अब जम्मू-कश्मीर सरकार की जगह जिला विकास परिषद् के पास जाएगा, जिससे वो इलाके के विकास का खाका तैयार करके काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पहली बार विकास ने रफ्तार पकड़ी है और वह शांति का अनुभव कर रहा है।
जम्मू-कश्मीर में ये त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था एक प्रकार से महात्मा गांधी का ग्राम स्वराज का सपना पूरा किया है।
देश में जो पंचायती राज व्यवस्था है उसने आज जम्मू-कश्मीर की धरती पर पूर्णता को प्राप्त किया है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/9XtLy6OluK
— BJP (@BJP4India) December 26, 2020
ये योजना जम्मू-कश्मीर के सभी निवासियों को मुफ्त बीमा की सुविधा मुहैया कराएगी। इसमें एक परिवार के लिए 5 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाएगा। ये योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ काम करेगी। इस योजना की खासियत ये है कि इसकी सुविधाओं को देश के किसी भी हिस्से में पोर्टेबल किया जा सकता है। जो भी हॉस्पिटल प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत आते हैं वे सभी हॉस्पिटल इस योजना के तहत भी आएंगे। जम्मू-कश्मीर की जनता ऐसे किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करवा सकेगी।