-
Advertisement
PM-Kisan Yojana: पीएम मोदी ने जारी की किसान निधि की 12वीं किस्त, ऐसे चेक करें अपना नाम
केंद्र सरकार की ओर से देश के करीब 12 करोड़ किसानों को दिवाली का तोहफा आज मिल गया है। देश के किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना( Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत 12वीं किस्त भेज दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में ‘पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022’ का उद्घाटन किया और डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 12वीं किस्त राशि जारी की।
यह भी पढ़ें- माकपा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, नामांकन की तारीखों में बदलाव करने की मांग
Historic day for farmer welfare. Launching initiatives for fulfilling the aspirations of our 'Annadatas'. https://t.co/XSfZ1okHUW
— Narendra Modi (@narendramodi) October 17, 2022
देश के 12 करोड़ किसानों के खातों में कुल 16,000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है। इस दौरान पीएम ने देशभर में 600 पीएम कृषि समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन भी किया।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000 रुपये पाने वाले किसानों की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, उसके बारे में हम आप को बता रहे हैं
- सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
- होम पेज पर मेन्यू बार को देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं।
- यहां Beneficiary List पर क्लिक या टैप करें, जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा।
- यहां आप स्टेट में ड्रॉप-डाउन मेन्यू से अपने राज्य को सिलेक्ट कर सकते हैं।
- राज्य सेलेक्ट करने के बाद दूसरे टैब में जिला या डिस्ट्रिक्ट को चुनें।
- तीसरे टैब में तहसील या उप जिला, चौथे में ब्लॉक और पांचवें में अपने गांव का नाम चुनकर सेलेक्ट करें।
- इसके बाद Get Report का ऑप्शन आएगा जिसपर क्लिक करते ही पूरे गांव की लिस्ट खुल जाएगी।
- अपने गांव की लिस्ट में से आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।