-
Advertisement
PM मोदी का राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल होना संविधान की शपथ का उल्लंघन होगा- ओवैसी
नई दिल्ली। अयोध्या (Ayodhya) में 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर (Ram Mandir) का भूमि पूजन किया जाना तय हुआ है। मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी शामिल होंगे। अब कोरोना काल के दौरान पीएम मोदी का एक धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होना विरोधी दलों को खटकने लगा है। इसी कड़ी में AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन औवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पीएम के मंदिर के शिलान्यास में जाने को संविधान के शपथ का उल्लंघन बताया है। औवैसी ने कहा कि पंथनिरपेक्षता भारत के संविधान का अभिन्न अंग है और यह उसका अनादर होगा। इस दौरान औवैसी ने बाबरी विध्वंस की घटना को याद करते हुए भी हम यह नहीं भूल सकते कि 400 वर्षों से ज्यादा वक्त से बाबरी मस्जिद अयोध्या में थी और 1992 में क्रिमिनल भीड़ ने इसे ध्वस्त कर दिया था।
क्या पांच तारीख को कोरोना खत्म हो जाएगा ?
औवैसी द्वारा इस मसले पर यह बात किए जाने से पहले उनकी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद ने पीएम मोदी के ओयोध्या दौरे पर सवाल उठाए थे। इस दौरान बकरीद पर लॉकडाउन (Lockdown) में छूट देने की मांग भी उठाई गई थी। एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान ओवैसी की पार्टी के सांसद ने कहा कि हम सभी नियम कायदे मानने को तैयार हैं लेकिन बकरीद पर कम से कम 25 या 50 लोगों को मस्जिद में नमाज अदा करने की छूट होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Ayodhya: चांदी की ईंटें-फल्गु नदी की रेत, इन चीजों के इस्तेमाल से होगा राम मंदिर निर्माण; ये रहा नया डिजाइन
उन्होंने कहा कि हमारे लिए नियम कायदे हैं, हमें मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ने को लेकर मनाही है। अगर आप यह नियम कायदे बना रहे हैं क्योंकि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप है तो फिर पीएम मोदी पांच अगस्त को अयोध्या क्यों जा रहे हैं? क्या पांच तारीख को कोरोना खत्म हो जाएगा। क्या यह तार्किक सवाल नहीं है? हमें पता है सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आप राम मंदिर का निर्माण कर रहे हैं। मंदिर का निर्माण कीजिए हमें इससे कोई परेशानी नहीं है। लेकिन सवाल यह है कि क्या पीएम मोदी को देश के पीएम होने के नाते प्राथमिकताओं का आभास नहीं होना चाहिए? ऐसा लगता है जैसे पीएम मोदी और कोरोना के बीच बातचीत हुई है कि कोरोना आयोध्या नहीं आएगा।
पीएम के आधारशिला रखने के बाद से शुरू होगा रामा मंदिर निर्माण
बता दें कि पीएम मोदी 5 अगस्त को अयोध्या जाएंगे। वहां वह राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इसके राम मंदिर आंदोलन से जुड़े कई लोगों को न्योता दिया है। सूत्रों के मुताबिक कोरोना संक्रमण की वजह से अयोध्या में मेहमानों की संख्या 200 सीमित रखी गई है। पीएम मोदी के अयोध्या दौरे की सारी तैयारियां की जा रही है। इस बाबत पीएमओ को पूरा प्लान सौंप दिया गया है। पीएम मोदी जब 5 अगस्त को राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे उसी के बाद से मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा।