-
Advertisement
सीबीआई अधिकारियों से पीएम मोदी बोले, एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचना चाहिए
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सीबीआई अधिकारियों से कहा है कि आप ताकतवर लोगों के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं,वे वर्षों से सरकार और व्यवस्था का हिस्सा रहे हैं। कुछ राज्यों में आज भी वे सत्ता में हैं, लेकिन सीबीआई को अपने काम पर ध्यान देना है, किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं (No Corrupt Person should be Spared) जाना चाहिए। पीएम ने कहा आज देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति में कोई कमी नहीं है। आपको कहीं भी हिचकने, कहीं रुकने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि एक भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए। पीएम मोदी आज सीबीआई (CBI) के डायमंड जुबली कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे थे।
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भारत की प्राथमिक जांच एजेंसी है, जिसे 1 अप्रैल 1963 को गृह मंत्रालय, भारत सरकार के एक संकल्प द्वारा स्थापित किया गया था।
देखिए शॉर्ट फिल्म 🔽 pic.twitter.com/5HisZYmk60
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) April 3, 2023
सीबीआई के नवनिर्मित कार्यालय परिसरों का उद्घाटन भी किया
पीएम मोदी ने केंद्रीय जांच एजेंसी की डायमंड जुबली कार्यक्रम (Diamond Jubilee program of the Central Investigation Agency) का उद्घाटन किया। साथ ही पीएम ने शिलांग, पुणे और नागपुर में सीबीआई के नवनिर्मित कार्यालय परिसरों का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि आज नए कार्यालयों का शुभारंभ सीबीआई को कार्य करने में और सहायता प्रदान करेगा। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भारत की प्राथमिक जांच एजेंसी है, जिसे पहली अप्रैल 1963 को (Ministry of Home Affairs) गृह मंत्रालय, भारत सरकार के एक संकल्प द्वारा स्थापित किया गया था।