-
Advertisement
पेरिस ओलंपिक के लिए रवानगी से पहले पीएम मोदी की खिलाड़ियों से बातचीत, भरा जोश
Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) के लिए रवानगी से पहले पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को खिलाड़ियों से ख़ास मुलाक़ात की। इस मौके पर पीएम ने खिलाड़ियों को विजय का मंत्र दिया। इसके अलावा ओलंपिक्स में गोल्ड मैडल (Gold medal) लाने वाले नीरज चोपड़ा को भी उनका किया वादा याद दिलाया। बता दें, इस बार पेरिस ओलंपिक्स (Paris Olympics) के लिए 120 खिलाडियों का दल जा रहा है।
जीत के बाद स्वागत करने के मूड में
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने नीरज चोपड़ा, मुक्केबाज निकहत जरीन और ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (Badminton player PV Sindhu) से वर्चुअली बातचीत की। पीएम ने ओलंपिक के लिए पहली बार जाने वालों को विजय-मंत्र दिया। पीएम ने कहा- “आप ओलंपिक में जाने और जीतने के मूड में हैं और मैं आपके जीतने के बाद वापस आने पर आपका स्वागत करने के मूड में हूं। मेरी कोशिश है कि मैं खेल जगत से जुड़े हमारे देश के सितारों से मिलता रहूं, नई चीजें सीखता रहूं और उनके प्रयासों को समझता रहूं और सरकार के तौर पर अगर व्यवस्था में कुछ बदलाव की जरूरत है, कुछ प्रयासों को बढ़ाने की जरूरत है तो मैं इस दिशा में काम करता रहता हूं। मेरी कोशिश है कि सभी से सीधा संवाद हो।’
पीएम ने खिलाडियों पर जताया भरोसा
पीएम मोदी ने कहा, “हम खेलने जा रहे हैं, हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने जा रहे हैं। ओलंपिक (Olympics) भी सीखने का एक बहुत बड़ा क्षेत्र है… जो सीखने की प्रवृत्ति के साथ काम करता है, उसके लिए सीखने के अनेक अवसर हैं। जो शिकायत में जीना चाहते हैं, उनके लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है…हमारे जैसे देशों से लोग वहां जाते हैं, उन्हें अनेक कठिनाइयों और असुविधाओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन उनके दिल में उनका देश और उनका तिरंगा झंडा (Tricolour) होता है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भी आप खेल के क्षेत्र में भारत का नाम रोशन करेंगे।’
नेशनल डेस्क।